राजकीय मेला. बासुकिनाथधाम में पर्यटन मंत्री ने तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक, कहा
बोले मंत्री
सभी तैयारियां समय से पहले कर लें पूरा, नहीं रहे कमी
बाबा के भक्तों की सेवा कर लें, पूजा का फल प्राप्त होगाप्रतिनिधि, बासुकिनाथ
राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शुक्रवार को बासुकिनाथ पहुंचे. राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव की तैयारियों को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. सभी विभागों के अधिकारियों से अलग-अलग तैयारी को लेकर कार्यों की जानकारी ली. मंत्री ने समय पूर्व सभी तरह के कार्य पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया. पर्यटन मंत्री ने बिजली आपूर्ति, पीडब्लूडी, नगर पंचायत, पीआरडी, पीएचइडी, पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, भवन प्रमंडल व पुलिस विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की. समय पर पूर्ण करवाने का निर्देश दिया. कहा कि किसी प्रकार की समस्या हो तो मुझे अवगत करायें. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसे सुनिश्चित करें. मंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं को श्रावणी मेले के दौरान बासुकिनाथ में कठिनाई नहीं होगी.ऐसी करें तैयारी कि भक्तों को हो सुखद अनुभूति
मंत्री ने कहा कि श्रावणी मेले का आयोजन सभी के सहयोग से बेहतर होगी. तैयारी ऐसी करें कि श्रद्धालु सुखद अनुभूति लेकर वापस जायें. कहा कि श्रावणी मेला के दौरान आवश्यकता के अनुसार चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति बासुकिनाथ में की जायेगी. अधिकारियों को 5 जुलाई तक सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि 11 जुलाई को किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहे. इसे सुनिश्चित करें. बाबा की सेवा भक्तों की सेवा में निहित है. कहा कि बाबा के भक्तों की सेवा कर लें, बाबा की पूजा का फल प्राप्त हो जायेगा. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने पीपीटी के माध्यम से बासुकिनाथ में राजकीय श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्था, विधि व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों से उन्हें अवगत कराया.सभी विभाग के पदाधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें
मंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. इस बार भी श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा ध्यान रखते हुए वीआइपी दर्शन पूजा बंद रहेगी. पर्यटन मंत्री ने कहा कि श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर जो भी कार्य पूर्व में किये जाते रहे हैं, उसे और बेहतर करें. मेला क्षेत्र में सूचना सह सहायता केंद्र, खोया पाया केंद्र, विद्युत केंद्र, पुलिस ओपी, स्वास्थ्य शिविर की सुविधा बेहतर बनायें. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाये जाने वाले टेंट सिटी, शौचालय, पेयजल, स्नानगृह, कूड़ेदान, साफ-सफाई व कचरा उठाव की व्यवस्था दुरुस्त रखेंगे. मेला क्षेत्र में प्रकाश की समुचित व्यवस्था, साज-सज्जा, तोरण द्वार एवं विद्युत आपूर्ति को लेकर वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था को भी दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया.
कांवरिया रूट लाइन में सुविधा का लिया जायजा
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने बासुकिनाथ में कांवरिया रूट लाइन का निरीक्षण किया. दर्शनीयाटिकर, रिंग रोड होते हुए शिवगंगा तट, क्यू कॉम्प्लेक्स, संस्कार भवन कांवरिया रूट लाइन का निरीक्षण किया. रूट लाइन में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उपायुक्त ने उन्हें रूटलाइन की व्यवस्था सहित श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश एवं निकास, शिवगंगा में सुरक्षा के दृष्टिकोण से की जाने वाली व्यवस्थाओं से अवगत कराया. वहीं मंत्री ने बाबा फौजदारीनाथ का दर्शन कर मंगलकामना की. डीसी ने वन विभाग विश्रामागार में भोलेनाथ का फोटो देकर सम्मानित किया. मौके पर एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, डीडीसी रवि, एसडीओ कौशल कुमार, सिविल सर्जन बच्चा सिंह, बीडीओ कुंदन भगत, सीओ संजय कुमार, नपं प्रशासक अजमल हुसैन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है