28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांग आये थे बैशाखी के सहारे, ट्राइसाइकिल से पहुंचे घर

अंचल सभागार में सोमवार को दिव्यांगजनों के लिए सहायक सामग्री वितरण शिविर का आयोजन किया गया. प्रमुख मार्शिला बास्की की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में प्रखंड के कई दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण वितरित किये गये.

प्रतिनिधि, रानीश्वर प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल सभागार में सोमवार को दिव्यांगजनों के लिए सहायक सामग्री वितरण शिविर का आयोजन किया गया. प्रमुख मार्शिला बास्की की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में प्रखंड के कई दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण वितरित किये गये. शिविर में सीओ शांदा नुसरत, सीडीपीओ गीता एलबिना बेसरा, विधायक प्रतिनिधि सह जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष बाबूजन हेंब्रम, एलएम्पी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस दौरान बैटरी चालित तीन ट्राइसाइकिल, सामान्य ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र, छड़ी तथा अन्य सहायक उपकरणों का वितरण किया गया. दिगलपाहाड़ी निवासी दिव्यांग गंगाराम को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल प्रदान की गयी. इसे पाकर उन्होंने प्रसन्नता जतायी. गंगाराम दोनों पैरों से दिव्यांग हैं. सीडीपीओ गीता एलबिना बेसरा ने बताया कि प्रखंड के कुल 130 दिव्यांगजनों की सूची तैयार की गयी है, जो लाभुक शिविर में उपस्थित नहीं हो सके, उन्हें सेविका के माध्यम से सूचना देकर बाद में सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel