बासुकिनाथ. जरमुंडी प्रखंड सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गिरेंद्र यादव की अध्यक्षता में जन वितरण विक्रेताओं की बैठक हुई. एमओ ने सरकार के दिशा निर्देश से जविप्र दुकानदारों का अवगत कराया. बताया कि जून 2025 से एक साथ तीन माह का खाद्यान्न वितरण किया जाना है. 01 से 15 जून तक जून एवं जुलाई का वितरण किया जायेगा. वहीं, 16 से 30 जून तक अगस्त का वितरण किया जायेगा. साथ ही चावल, चीनी एवं नमक को निर्धारित समय पर ही वितरण कर लेने का निर्देश. साथ ही जिन विक्रेता का वितरण संतोषप्रद नहीं पाया गया वैसे विक्रेताओं को कड़ी फटकार लगाते हुए वितरण करने का निर्देश दिया. कुछ विक्रेता बैठक से अनुपस्थित रहे उनको शो-कॉज किया गया. मौके पर डीलर मंटू प्रसाद यादव, रंजीत शाह, पिंटू कुमार, श्यामसुंदर साह, चंद्रिका दास, अशरफ अंसारी, नवदीप मोदी, संजीव झा, राजीव मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

