चित्रकला में रखाल मंडल व निबंध लेखन में राजू बनरा रहे विजेता संवाददाता, दुमका जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में सिदो कान्हू इनडोर स्टेडियम दुमका में जिलास्तरीय नशा विरोधी जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान का उद्देश्य युवाओं और समाज के बीच नशीली पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुकता फैलाना और नशामुक्त जीवन शैली को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के छात्रों व उनके अभिभावकों समेत 100 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अवसर पर चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसका विषय था: “नशा का दुष्प्रभाव, बचाव और उपचार “. इस अवसर के मुख्य अतिथि दुमका के सिविल सर्जन थे, जिन्होंने नशे से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं पर प्रकाश डाला और युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम का संचालन जिला खेल पदाधिकारी तुफान कुमार पोद्दार ने किया. उनके साथ खेल कार्यालय के पदाधिकारी ललित झा, रंजन मुर्मू, सुमित मिश्रा, देवीधन टुडू और माणिक हेंब्रम के अलावा खेल मित्र सुबोध बास्की, संजय हेंब्रम ने भी आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी. सभी विजेता प्रतिभागियों को उनकी रचनात्मकता एवं सामाजिक योगदान के लिए स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया. इसके अतिरिक्त, उपस्थित अधिकारियों एवं विशिष्ट अतिथियों को भी स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया. छात्रों की प्रस्तुतियों में नशे की गंभीरता, उसके सामाजिक एवं मानसिक प्रभाव, इससे बचाव के उपाय और पुनर्वास की आवश्यकता को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इसे एक सार्थक और प्रेरणादायक अभियान बताया. चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता •प्रथम पुरस्कार: रखाल मंडल •द्वितीय पुरस्कार: सुमित कुमार शॉ •तृतीय पुरस्कार (संयुक्त रूप से): प्रिया सेन एवं परी मोदी निबंध लेखन प्रतियोगिता •प्रथम पुरस्कार: राजू बनरा •द्वितीय पुरस्कार: संध्या रानी गोप •तृतीय पुरस्कार: अरुण कुमार दे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है