मसलिया. दलाही-रानीबहाल मुख्य पथ पर इसमल्ला और सादीपुर के बीच निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन बनकर तैयार हो गया है. वाहनों का परिचालन भी शुरू हो गया है. चार दिन पहले ही भारी बारिश के कारण डायवर्सन टूट गया था, जिससे आवागमन पूर्ण रूप से प्रभावित हो गया था. दर्जनों गांवों के लोगों को दलाही-मसलिया होते हए दुमका जाना मुश्किल हो गया था. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद तुरंत संज्ञान में लेते हुए संवेदक द्वारा डायवर्सन का पुनः निर्माण कराया गया. निर्माण के बाद वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते दिनों हुई भारी बारिश से डायवर्सन टूट गया था. जोरिया में पानी का बहाव कम होते हुए पुनः डायवर्सन का निर्माण संवेदक द्वारा करा दिया गया है. छोटे-बड़े वाहनों के आवागमन में अब कोई परेशानी नहीं है. आसानी से वाहनों का आना-जाना हो रहा है. ग्रामीणों ने पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की है. हालांकि पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. एप्रोच व रेलिंग ढलाई का काम बाकी है. निर्माण कार्य चालू है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है