प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड सभागार में गुरुवार को इ-केवाइसी को लेकर डीलरों की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ सह एमओ एजाज आलम ने की. अब तक प्रखंड के 70 प्रतिशत राशन कार्डधारियों का इ-केवाइसी पूरा होने की जानकारी दी गयी. बीडीओ सह एमओ ने डीलरों को निर्देश दिया कि 26 व 27 अप्रैल को विशेष शिविर लगाकर शत-प्रतिशत कार्डधारियों का ई-केवाइसी सुनिश्चित करें. अक्तूबर, नवंबर व दिसंबर 2024 के चीनी उठाव से संबंधित ड्राफ्ट लगाने, 6 माह से 1 वर्ष तक राशन नहीं उठाने वाले लाभुकों की सूची तथा डीलरों के पैन कार्ड एवं ईमेल आईडी दो दिनों के भीतर कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिये गये. इस अवसर पर प्रभारी एजीएम देवेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, चनर मरांडी, बरसन हेंब्रम, राजकुमार गिरी, हराधन मंडल, दिनेश मंडल सहित अन्य डीलर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है