25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला : वाहन पार्किंग के नाम पर मनमाने ढंग से श्रद्धालुओं से पैसे की वसूली न करें

एसडीओ ने कहा कि प्राइवेट पार्किंग के लिए 151 रुपये प्रति डिसमिल निबंधन शुल्क जमाकर एनओसी लें. मेले में बिना निबंधन पार्किंग करने पर संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी.

बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेला 2025 के सफल संचालन को लेकर शनिवार को एसडीओ कौशल कुमार ने प्राइवेट पार्किंग संचालक व अधिकारियों के साथ जरमुंडी प्रखंड सभागार में बैठक की. एसडीओ ने कहा श्रावणी मेला में देश के विभिन्न भागों से कांवरिया छोटे-बड़े वाहनों में सवार होकर यहां आते हैं. यात्रियों के साथ-साथ उसके वाहनों को सुरक्षा उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है. पार्किंग में यात्रियों को सुविधा दें. उसके साथ गलत व्यवहार न करें, इससे गलत संदेश जाता है. कोई भी व्यक्ति वाहन पार्किंग के नाम पर मनमाने ढंग से श्रद्धालुओं से पैसे की वसूली नहीं करेंगे, इसे सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने कहा कि निजी वाहन पार्किंग संचालक को मेला के दौरान वाहन पार्किंग संचालन करने के लिए नगर पंचायत बासुकिनाथ को टैक्स देना होगा. एसडीओ ने कहा कि प्राइवेट पार्किंग के लिए संचालक 151 रुपये प्रति डिसमिल राशि जमा करने के बाद संबंधित विभाग से एनओसी प्राप्त करें, उसके बाद प्राइवेट पार्किंग शुरू कर सकते हैं अन्यथा संबंधित पार्किंग संचालक पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि प्राइवेट पार्किंग में वाहनों का ठहराव शुल्क दर तय किया गया है. निर्धारित शुल्क लेकर ही पार्किंग में वाहनों का ठहराव सुनिश्चित करें. पार्किंग शुल्क सरकारी पार्किंग के लिए भी यही रहेगा. वहीं एसडीओ ने बिजली, पानी की दुरुस्त व्यवस्था को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ भी तैयारी की समीक्षा की. सभी तरह के कार्यों को समय पूर्व पूरा करा लेने की बात कही.

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटायें :

एसडीओ ने कहा कि मंदिर के आसपास व मेला क्षेत्र से सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण को अविलंब हटाएं. उन्होंने नपं प्रशासक अजमल हुसैन को पुलिस की मदद लेकर सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. कहा कि वैसे जगहों पर शिविर लगाकर यात्रियों को सुविधा दी जायेगी. कहा कि एक आदमी को सुविधा देने के लिए सैकड़ों लोगों को असुविधा होती है. निर्देश का अनुपालन नहीं होने पर न्याय संहिता एवं नगरपालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए खोया पाया कोषांग भी बनाया गया है. सभी आवश्यक मोबाइल नंबर काे डिस्प्ले किया जायेगा ताकि यात्रियों को सुविधा मिले.

प्राइवेट पार्किंग शुल्क दर तय :

बड़ी बस 150 रुपये

छोटी चार पहिया वाहन 100 रुपये

बाइक 20 रुपये

ऑटो 30 रुपये

टोटो 20 रुपये

साइकिल 10 रुपये

ट्रैक्टर 90 रुपये

रोड पर किसी भी हाल में वाहनों की पार्किंग न करें :

एसडीओ ने कहा कि श्रावणी मेला क्षेत्र के किसी भी मार्ग पर जहां-तहां पार्किंग न करें. सड़क किनारे ऑटो, टोटो का पार्किंग करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जहां तहां पार्किंग करने से यात्रियों को असुविधा होती है. मेला क्षेत्र में बनाये जाने वाले वाहन पार्किंग के लिए दर निर्धारित करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार करने की बात कही. गरडी बायपास से दर्शनीयाटिकर वाहनों का रूट रहेगा. रविवार, सोमवार एवं मंगलवार तीन दिन वाहनों का प्रवेश कल्हाकुड़ मार्ग में नहीं होगा. तारा मंदिर रोड में नो इंट्री रहेगा. रूट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. वाहनों का रूट चार्ट पूर्ववत ही रहेगा.

बिना निबंधन नहीं चलेगा टोटो :

श्रावणी मेला क्षेत्र में हजारों की संख्या में टोटो चलता है. सभी टोटो संचालक को निर्देश देते हुए एसडीओ कौशल कुमार ने कहा कि बिना निबंधन कराये कोई भी टोटो मेला में नहीं चलेगा. मेला शुरू होने से पहले सभी टोटो संचालक निबंधन फीस जमाकर अपने टोटो का रजिस्ट्रेशन करावें अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीडीओ कुंदन भगत, सीओ संजय कुमार, नपं प्रशासक आशीष कुमार, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel