प्रतिनिधि, मसलिया प्रखंड की हथियापाथर पंचायत अंतर्गत बादल टोला में जलमीनार पिछले 15 दिनों से बंद पड़ी है. पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. वर्ष 2024 में पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा 12,000 लीटर क्षमता वाला सौर ऊर्जा चालित जलमीनार लगी थी, जो अब तकनीकी खराबी के कारण ठप है. ग्रामीणों के अनुसार, बीते दिनों आये आंधी-तूफान में जलमीनार का सोलर प्लेट टूट गया था, जबकि दूसरे प्लेट में करीब छह इंच का छेद हो गया. इससे सौर ऊर्जा से संचालित प्रणाली काम करना बंद कर चुकी है. जलपूर्ति बाधित हो गयी है.जलमीनार पर लगभग 50 परिवार निर्भर हैं, जो इन दिनों पीने के पानी के लिए इधरउधर भटकने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की. पर अब तक मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. जेइ मुकुल कुमार ने बताया कि, “जलमीनार का सोलर प्लेट आंधी से क्षतिग्रस्त हो गयाहै. सूचना मिली है. मरम्मत कार्य प्रारंभ करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही जा रही है. जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है