रानीश्वर. जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश करमाली क्षेत्र भ्रमण के दौरान रानीश्वर थाना क्षेत्र के दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के सादीपुर के पास गुरुवार को गिट्टी लदे दो हाइवा जब्त कर रानीश्वर थाने के जिम्मे लगा दिया है. बताया जा रहा है कि हाइवा पर क्षमता से अधिक गिट्टी लोड किया गया था. जब्त दोनों हाइवा रघुनाथपुर से रानीबहाल जा रहे था. उसी क्रम में वाहन जांच के दौरान गिट्टी लदे दोनों हाइवा को जब्त किया गया. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि डीटीओ ने जब्त कर थाने के जिम्मे लगाया है. उल्लेखनीय रहे कि बुधवार को प्रभात खबर में सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोड गिट्टी लदा हाइवा, हादसे का डर…. शीर्षक खबर प्रकाशित हुई थी, जिसके बाद डीटीओ ने यह कार्रवाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है