हंसडीहा. श्रावण माह में बाबा बैद्यनाथ व बाबा बासुकिनाथ के दर्शन के लिए जहां श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. वहीं इस बार देवघर-दुमका एनएच 114 ए में निर्माण कार्य चलने की वजह से कांवरियों की सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए प्रशासन द्वारा किए गए वैकल्पिक मार्ग निर्धारण से एनएच-133 पर हंसडीहा के आसपास रह-रहकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. देवघर से बासुकिनाथ जाने वाले सभी छोटे-बड़े यात्री वाहनों को इस बार चोपामोड़, मोहनपुर होते हुए हंसडीहा-नोनीहाट मार्ग से भेजा जा रहा है. वैकल्पिक मार्ग पर अपेक्षा से कहीं अधिक ट्रैफिक होने की वजह से हंसडीहा और आसपास के क्षेत्र पूरी तरह जाम की चपेट में आ गए हैं. ट्रैफिक का दबाव इतना अधिक है कि वाहनों की रफ्तार मंथर हो गयी है. दरअसल हंसडीहा से होकर गुजरनेवाले बासुकिनाथ मार्ग, जो गोड्डा, भागलपुर और देवघर जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है, जाम से पूरी तरह ठप पड़ गया है. खासकर हंसडीहा-बासुकिनाथ, हंसडीहा-गोड्डा और हंसडीहा-दुमका रोड पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं. छोटे चारपहिया वाहनों से लेकर बस, ट्रक और एंबुलेंस तक रेंगते हुए नजर आये. जाम से स्कूली बच्चे भी स्कूल नहीं जा पाए क्योंकि स्कूल की बस उन बच्चों तक नहीं पहुंच पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है