23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका: मृतक आदिवासी छात्र के परिजनों से मिले विधायक लोबिन हेंब्रम, कही यह बड़ी बात

अगर आदिवासी लोगों का गुस्सा फूट जाएगा तो वहां कोई शासन प्रशासन काम नहीं आएगा. बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने घटना की निंदा करते हुए हत्या के अन्य आरोपियों को प्रशासन से जल्द गिरफ्तार करने और कठोर से कठोर सजा दिलाने की बात कही.

दुमका : आदिवासी छात्र की हत्या के मामले में बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम मंगलवार को मृतक के घर कुरमाहाट आदिवासी टोला पहुंचे. वहां परिजनों से मिल घटना को दुखद बताते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही पीड़ित परिवार को सहयोग राशि प्रदान की. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए हत्या के अन्य आरोपियों को प्रशासन से जल्द गिरफ्तार करने और कठोर से कठोर सजा दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा मृतक छात्र आनंदलाल सोरेन के बाइक से मवेशी को हल्की चोटें आई और चरवाहों द्वारा एकजुट होकर छात्र को पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी. ये बर्दाश्त करने की बात नहीं है.


क्या कहा विधायक ने

अगर आदिवासी लोगों का गुस्सा फूट जाएगा तो वहां कोई शासन प्रशासन काम नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से बात हुई है. जहां प्रशासन द्वारा बताया गया कि पीड़ित परिवार को दो से तीन दिन में मुआवजा राशि प्रदान कर दी जाएगी. वहीं उन्होंने घटना में अभी तक बाइक बरामद नहीं होने की बात पुलिस से की, तो पुलिस द्वारा विधायक को बतलाया गया कि बहुत जल्द बाइक बरामद कर बचे अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. आपको बता दें कि रविवार को दुमका जिले के मड़गामा से फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे छात्र आनंद लाल सोरेन की हत्या पीट-पीटकर कर दी गई थी. मामलें में दो अभियुक्त फिलहाल जेल में बंद है. हत्याकांड को लेकर आदिवासी महापंचायत में लोगों ने इसे जघन्य हत्याकांड करार देते हुए रोष जताया था. मौके पर प्रखंड मांझी हड़ाम बबलू टुडू, सुनील हेंब्रम, पूर्व मुखिया जितेंद्र हेंब्रम, सोमलाल हेंब्रम, सनत मुर्मू, कुमार मरांडी, अभिमन्यु राउत थे

Also Read: Dumka Murder Case : दुमका की बिटिया को जिंदा जलाने के आरोपी शाहरुख एवं नईम की रिमांड अवधि पूरी, गए जेल

Contributor
Contributor
Guest Contributor - Prabhat Khabar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel