21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडर-17 बालिका में दुमका ने शिकारीपाड़ा को हराया

जिलास्तरीय 64 वीं सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता. रानीश्वर को परास्त कर जरमुंडी रही तीसरे स्थान पर. विजेताओं को ट्रॉफी के साथ मेडल और प्रशस्ति-पत्र भी दिये गये.

संवाददाता, दुमका. झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के तहत कमारदुधानी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में 64वीं सुब्रतो मुखर्जी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत 17 वर्ष से कम आयु की छात्राओं की जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें जिले के सभी 10 प्रखंडों की चयनित टीमों ने भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया. फाइनल में दुमका ने शिकारीपाड़ा को 4-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया. अब यह टीम प्रमंडल स्तर पर दुमका का प्रतिनिधित्व करेगी. तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में जरमुंडी ने रानीश्वर को 1-0 से हराया. पहले सेमीफाइनल में दुमका ने रानीश्वर को 5-0 तथा शिकारीपाड़ा ने जरमुंडी को 1-0 से हराया था. नॉकआउट दौर में दुमका, शिकारीपाड़ा, जरमुंडी, रानीश्वर, रामगढ़, जामा, गोपीकांदर, काठीकुंड, सरैयाहाट और मसलिया के बीच रोमांचक मुकाबले हुए. प्रतियोगिता में सफल टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. आयोजन का उद्देश्य खेल प्रतिभा को प्रोत्साहन देना और बालिकाओं को आत्मविश्वासी बनाना था. प्रतिभागियों और दर्शकों में खासा उत्साह नजर आया. प्रतियोगिता के संचालन में झारखंड शिक्षा परियोजना शिकारीपाड़ा के एमआइएस समन्वयक विजय कुमार, शिक्षक मदन कुमार, शारीरिक शिक्षक क्रमशः ज्ञानप्रकाश ठाकुर, अमित कुमार, सुमन कुमार, मोइम अंसारी, कुमार नवनीत, शिवराम सिमोन टुडु, असीम हेम्ब्रम, प्रीतम मरांडी, जोसेफ मुर्मू, मानवेन्द्र कुमार, राजेश सरोज, सचिन कुमार, जूली किरण मुर्मू, संतोष पटेल, दीपांकर मंडल, सुहागिनी मुर्मू, रामानंद घोष के साथ रेफरी के रूप में इग्नायुस टुडु, पिंटू मुर्मू, उमेश टुडु तथा लारेंस मुर्मू के अलावा मेडिकल टीम की मीना मुर्मू तथा स्नेह क्रिस्टीना मरांडी की भूमिका अहम रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel