Dumka News: झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) द्वारा ली गयी मैट्रिक परीक्षा की लगभग 800-900 कॉपियां दुमका के एक मूल्यांकन केंद्र में जल गयीं हैं. इनमें से 200 से 250 कॉपियां पूरी तरह से जल गयीं हैं. शेष कॉपियां आंशिक रूप से जली हैं. राहत की बात यह है कि जली हुईं कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका था. उसे अलग कमरे में रखा गया था. एक अन्य कमरे में वैसी कॉपियां रखी थी, जिनकी जिसका मूल्यांकन किया जाना बाकी है.
रात के 2:08 बजे कमरे में आग लगने की सूचना मिली
जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने बताया कि दुमका जिले में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 4 केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से एक मूल्यांकन केंद्र श्रीरामकृष्ण आश्रम प्लस टू उच्च विद्यालय के एक कमरे में शुक्रवार की रात 2 बजकर 8 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली. मूल्यांकन केंद्र की निदेशक और स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रियंका कुमारी ने फोन पर उन्हें आग लगने की जानकारी दी.
रात में ही स्कूल पहुंचे पदाधिकारी
इससे पहले वहां के गार्ड ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका को बताया कि एक कमरे में आग लगी है. प्रधानाध्यापिका के अलावा कुछ शिक्षक स्कूल पहुंचे थे. रात में ही थाना प्रभारी और डीइओ भी पहुंचे. तब तक आग बुझायी जा चुकी थी. सुबह भूमि सुधार उप समाहर्ता अब्दुस समद, जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, एसडीपीओ सदर विजय कुमार और अन्य पहुंचे और जांच-पड़ताल की. इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खिड़की के नीचे के गैप से लगायी गयी आग
शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी है कि साजिश के तहत इस विद्यालय के उसी कमरे को टारगेट किया गया, जहां उत्तर पुस्तिकाएं रखी गयीं थीं. इसके लिए भवन के पीछे लोहे की खिड़की के गैप से मोबिल-डीजल जैसी ज्वलनशील पदार्थ को डाला गया और उस गैप में प्लास्टिक आदि डाल दिया गया, ताकि आग सुलगते हुए उत्तर पुस्तिकाओं तक पहुंच जाये. पुलिस स्कूल के कमरे के अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है.
घटना के बाद चारों मूल्यांकन केंद्रों पर पुलिस तैनात
मूल्यांकन केंद्र में रात के वक्त केवल स्कूल का गार्ड ही था. सुरक्षा-व्यवस्था के लिए जो 2 महिला पुलिसकर्मी तैनात थीं, उनकी ड्यूटी दिन में ही थी. रात के वक्त पुलिस की पेट्रोलिंग टीम इलाके की गश्त के लिए अलर्ट थी. 2-3 बार उस इलाके में पुलिस ने गश्त लगायी थी. इस घटना के बाद चारों मूल्यांकन केंद्रों में दिन के अलावा रात में भी पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी है.
कहीं स्कूल को बदनाम करने की साजिश तो नहीं?
श्रीरामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय में जिस तरह उत्तर पुस्तिकाओं को जलाया गया है, उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. शिक्षक वर्ग से लेकर आम जन में यह चर्चा आम है कि कहीं स्कूल की छवि खराब करने के लिए तो ऐसी साजिश नहीं रची गयी. बहरहाल, तमाम बिंदुओं पर पुलिस पड़ताल कर रही है. माना जा रहा है कि ऐसी घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्व की पहचान भी जल्द कर ली जायेगी.
इसे भी पढ़ें
19 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट
रांची में एयर शो की वजह से 20 को भी बदला रहेगा ट्रैफिक, कहीं जाने से पहले देख लें रूट चार्ट
झारखंड के इस आईएएस अफसर को सिविल सर्विसेज डे पर सम्मानित करेंगे पीएम मोदी