23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका : दर्दनाक हादसा में ट्रैक्टर से कुचल कर चार वर्षीय बच्ची की मौत, चालक गिरफ्तार

मृतका शिवानी कुमारी की मां की मौत एक वर्ष पूर्व हो गयी थी. पालन-पोषण उसके मामा के घर डुमरथर में हो रहा था. शिवानी के पिता मूल रूप से गोड्डा जिला अंतर्गत बोकडाबांध गांव के रहने वाले हैं.

रामगढ़ : कारुडीह पंचायत के डुमरथर में शुक्रवार की सुबह अवैध बालू लदे ट्रैक्टर से कुचल कर चार वर्षीय अबोध बच्ची की मौत हो गयी. मृत बालिका शिवानी का ननिहाल डुमरथर में है. जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के बोकड़ा बांध गांव में शिवानी का अपना घर था. आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय की मासूम शिवानी कुमारी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी थी. बच्ची की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बालू लदे ट्रैक्टर समेत चालक को पकड़ लिया है. ट्रैक्टर गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बांझी गांव के किसी अली हुसैन उर्फ भुत्तू नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैक्टर मालिक समझौता कराने का दबाव बना रहा था. मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये देकर मामला को सलटाने का प्रयास कर रहा था. मगर ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर भगा दिया. दुर्घटना की खबर रामगढ़ पुलिस को मिलने के बाद थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी. मगर ग्रामीण 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे. गंभीरता को देखते हुए गोपीकांदर थाना पुलिस को भी घटनास्थल पर बुलाया गया था. मृतका शिवानी कुमारी की मां की मौत एक वर्ष पूर्व हो गयी थी. पालन-पोषण उसके मामा के घर डुमरथर में हो रहा था. शिवानी के पिता मूल रूप से गोड्डा जिला अंतर्गत बोकडाबांध गांव के रहने वाले हैं, जो वर्तमान में रोजगार की तलाश में अन्य प्रदेश में गये हैं. थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने नियमानुसार मुआवजा दिलवाने तथा काफी समझाने के बाद लोग मानने को तैयार हुए. पुलिस ने घटनास्थल से बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ ही चालाक को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिया से टकरा कर जली कार, पुलिस ने किया जब्त

दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क सड़क के किनारे गढ्ढे में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दलदली के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कार जल गयी है. पुलिस ने बरामद किया है. थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि जलने के कारण कार का रजिस्ट्रेशन नंबर व इंजन नंबर का पता नहीं चला है. कार की पड़ताल के लिए चेचिस नंबर जिला परिवहन कार्यालय को दिया गया है. पुलिस अनुसंधान कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर दलदली के पास कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा कर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गयी. कार पूरी तरह जल गयी. दुर्घटनास्थल के पास अंग्रेजी शराब की बोतलें पायी गयी हैं. बताया जाता है कि शराब की नशा के कारण चालक कार से नियंत्रण खो बैठा. कार पुलिया से टकरा कर जल गयी. कार चालक समेत सभी सवार मौके से फरार हो गया.

Also Read: दुमका : पीजेएमसीएच की मोर्चरी में केवल एक शव रखने की ही व्यवस्था, फ्रीजर के बाहर रखने से आती है दुर्गंध

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel