27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जागिंग के लिए सुबह 5 से 8 बजे तक खोला जाये दुमका पार्क

दुमका के सिविल सोसायटी ने वन प्रमंडल पदाधिकारी से मिलकर मांग रखी

दुमका. दुमका के सिविल सोसायटी ने वन प्रमंडल पदाधिकारी सात्विक से मिलकर जागिंग के लिए सुबह 5 से 8 बजे तक बंदरजोरी स्थित दुमका पार्क खोले जाने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि दुमका के वरिष्ठ नागरिक प्रातः स्वास्थ्य लाभ के लिए टहलने जाते हैं, उनके लिए वन विभाग द्वारा संचालित दुमका पार्क को प्रातः पांच बजे से आठ बजे तक खुला रखने की पहल होनी चाहिए. ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में सिविल सोसायटी के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, उपाध्यक्ष प्रेम केशरी, सचिव संदीप कुमार जय बमबम, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मीनारायण साह, रामाकांत साह आदि शामिल थे. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत कर आश्वस्त किया कि अपने स्तर से जल्द ही वरिष्ठ नागरिकों को दुमका पार्क स्वास्थ्य लाभ के लिए उपलब्ध करायेंगे. इधर, गांधी मैदान में सिविल सोसायटी द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. पूरे मैदान में डिजनीलैंड मेला के बाद पसरी गंदगी देख सारे सदस्य मर्माहत हो गये. पहले लोगों ने सफाई अभियान चलाया और तब पौधा लगाया. पौधारोपण कार्यक्रम में अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, उपाध्यक्ष प्रेम केशरी, सचिव संदीप कुमार जय बमबम, डॉ पीयूष, मनोज भालोटिया,रामाकांत सह, लक्ष्मीनारायण साह, कुंदन झा,राजेश कुमार राउत,शिवशंकर चौधरी,सूरज केशरी, रामानंद मिश्रा,संतोष चौधरी, मुकेश कुमार,गुज्जु ,बिनोद हेम्ब्रम, कुमार ऋषभ,रवि कुमार,रिया कुमारी,शिबू आदि ने एक-एक पौधा लगाया और पौधे को संरक्षण देने का संकल्प भी लिया. कुल 20 अशोक के पौधे लगाए गए और साथ ही सभी पौधे की सुरक्षा हेतु बांस से बने जाली भी लगाया गया. पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की दिशा में सिविल सोसायटी ने ऐसे प्रयास निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel