23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चतुर्थ खेलो इंडिया तीरंदाजी चैंपियनशिप में दुमका के अरविंद का कमाल, जीता गोल्ड मेडल

चतुर्थ खेलो इंडिया तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन साई सॉल्टलेक कोलकाता में किया गया है. जहां आवासीय बालक तीरंदाजी केंद्र दुमका के अरविंद टुडू ने गोल्ड मेडल जीता है. वहीं वहीं इस प्रतियोगिता में रजत पदक बोकारो के गुलशन कुमार और कास्यं पदक विकेश गोराई ने जीता है.

Dumka News: चतुर्थ खेलो इंडिया तीरंदाजी चैंपियनशिप (4th Khelo India Archery Championship) आयोजन साई सॉल्टलेक कोलकाता में किया गया है. पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा संचालित आवासीय बालक तीरंदाजी केंद्र दुमका के अरविंद टुडू ने जूनियर 40 मीटर की दूरी में सटीक निशाना साधते हुए एकल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर दुमका के साथ-साथ झारखंड को गौरवान्वित होने का मौका दिया है.

बोकारो के गुलशन मिला रजत

वहीं इस प्रतियोगिता में रजत पदक बोकारो के गुलशन कुमार और कास्यं पदक विकेश गोराई ने जीता है. दुमका के मसलिया प्रखंड के फतेहपुर गांव के रहने वाला अरबिंद टुडू लगभग 3 वर्षो से तीरंदाजी का ट्रेंनिग मोहन कुमार से ले रहे हैं. अरबिंद 6 दिसंबर को इंटर कॉलेज चैम्पियनशिप एएन कॉलेज में भी भाग लेंगे.

Also Read: पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी झारखंड के जस्टिन केरकेट्टा का हार्ट अटैक से निधन, खेल जगत में शोक की लहर

मोहन कुमार से सीखी बारिकियां

अरविंद के मुख्य कोच मोहन कुमार साहू है. इन्हीं से बारिकियां सीखी. उनकी सफलता पर सहायक देवीधन टुडू, सुमित मिश्रा, जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार ने उसे बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. बताते चलें कि रविवार का मैच रिकर्व एवं कंपाउंड डिवीजन दोनों का है, जिसमें दुमका से प्रकाश मांझी, अमन मुर्मू, प्रेम सोरेन, पंकज दर्वे व रिकर्व में साइमन सोरेन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

Rahul Kumar
Rahul Kumar
Senior Journalist having more than 11 years of experience in print and digital journalism.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel