26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला को पॉलीथिनमुक्त बनाने की कवायद शुरू

नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन एवं टीम के सदस्यों के द्वारा विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के निर्देश पर बासुकिनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र अंतर्गत मंदिर व शिवगंगा जानेवाले सभी मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया.

बासुकिनाथ नपं प्रशासक के नेतृत्व में चलाया गया अभियान प्रतिनिधि, बासुकिनाथ राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के दौरान बासुकिनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र को पूर्णतः अतिक्रमण मुक्त बनाने एवं पॉलीथिन मुक्त मेला क्षेत्र बनाने को लेकर नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन एवं टीम के सदस्यों के द्वारा विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के निर्देश पर बासुकिनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र अंतर्गत मंदिर व शिवगंगा जानेवाले सभी मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया. नपं प्रशासक अजमल हुसैन, थाना के पुलिस पदाधिकारी ने नगर पंचायत कर्मियों व पुलिसकर्मियों की सहायता से अतिक्रमण हटाया. मेला क्षेत्र में बीच सड़क पर लगी अतिक्रमित छोटी-छोटी दुकानों को हटाया. मुख्य सड़क मार्ग में बीच रोड पर, चौक-चौराहों पर विभिन्न प्रकार की सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को भी हटाया गया. नपं प्रशासक ने बताया कि किसी भी सूरत में श्रावणी मेला क्षेत्र में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अभियान के दौरान मुख्य बाजार, बेलगुमा रोड, पानी टंकी, शिवगंगा रोड, सब्जी बाजार, नगर पंचायत रोड एवं अन्य स्थलों पर सड़क में अथवा सड़क किनारे लगायी गयी दुकानों को हटाया. मौके पर सिटी मैनेजर प्रियंका कुमारी, नगर पंचायत कर्मी कुंदन पत्रलेख, भास्कर पंडा, धीरज राव सुदिन, गौतम, प्रवीण आदि मौजूद थे. — फोटो- श्रावणी मेला क्षेत्र को पॉलीथिन मुक्त मेला क्षेत्र बनाने को लेकर अभियान चलाते नपं प्रशासक अजमल हुसैन एवं टीम के सदस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel