28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सादीपुर पीएसएस से मिलेगी जलापूर्ति के लिए बिजली

सादीपुर विद्युत सबस्टेशन से मसानजोर के धाजापाड़ा जलापूर्ति प्लांट तक की दूरी 12 किलोमीटर है. यहां से बिजली आपूर्ति किए जाने से अंतिम छोर तक पानी सप्लाई किया जा सकता है.

रानीश्वर. मसानजोर डैम के धाजापाड़ा स्थित रानीबहाल महेषबाथान ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के इंटेकवेल व जलापूर्ति प्लांट संचालन हेतु रानीश्वर प्रखंड के सादीपुर विद्युत सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति की पहल शुरू की गयी है. इस संबंध में पूर्व में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक भी हुई है. विद्युत विभाग की ओर से सादीपुर विद्युत सबस्टेशन से धाजापाड़ा तक सर्वे किया गया है. जानकारी के अनुसार सादीपुर विद्युत सबस्टेशन से मसानजोर के धाजापाड़ा जलापूर्ति प्लांट तक की दूरी 12 किलोमीटर है. सादीपुर विद्युत सबस्टेशन से नये फीडर निकाल कर धाजापाड़ा जलापूर्ति प्लांट को बिजली आपूर्ति किए जाने से अंतिम छोर तक फिर से पानी सप्लाई किया जा सकता है. शुरुआती दौर में रानीबहाल महेषबाथान ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत रानीश्वर प्रखंड के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाया जा रहा था, जो वर्षों से बंद हो गया है. फिलहाल इस जलापूर्ति प्लांट से दुमका प्रखंड के दरबारपुर व रानीबहाल पंचायत में ही सीमित रह गया है. पहले रानीश्वर प्रखंड के सादीपुर, कुमिरदहा, पाथरा व सुखजोड़ा पंचायत के गांवों तक जलापूर्ति किया जाता था. धाजापाड़ा स्थित इंटेकवेल व जलापूर्ति प्लांट को फिलहाल बरमसिया विद्युत सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति की जाती है. बरमसिया व धाजापाड़ा के बीच झाड़ी जंगल रहने के कारण बिजली लाइन में फॉल्ट होने से बिजली आपूर्ति बाधित होने से जलापूर्ति भी प्रभावित होता है. बताया जाता है कि सादीपुर विद्युत सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति किये जाने से अपेक्षाकृत बिजली आपूर्ति में सुधार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel