श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को दी जायेगी विशेष सुविधा प्रतिनिधि, बासुकिनाथ श्रावणी मेला को लेकर यादव धर्मशाला प्रबंधन समिति द्वारा रविवार को धर्मशाला परिसर में सुरेश प्रसाद राउत की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव ने धर्मशाला के विकास पर जोर दिया, श्रावणी मेला में आनेवाले भक्तों को धर्मशाला में विशेष सुविधा देने पर राय दी. सदस्यों द्वारा धर्मशाला के विकास हेतु अपने-अपने विचार से सभी को अवगत कराया. विकास में बाधक तत्वों को इससे दूर रखने की बात पर विशेष चर्चा हुई. श्रद्धालुओं को विश्राम के लिए निशुल्क सेवा उपलब्ध कराने पर निर्णय लिया गया. धर्मशाला का अंकेक्षण भी समय-समय पर कराना जरूरी है. हमेशा धर्मशाला को दूर रखने पर चर्चा की गयी. मौके पर सचिव महेश्वर राणा, कोषाध्यक्ष यमुना प्रसाद खिरहर, चक्रधर यादव, सुरेश मसात, तारणी प्रसाद खिरहर, टिकेश्वर यादव, अशोक यादव, अमित कुमार यादव, अंजनी चौधरी, उपेंद्र यादव, निर्मल मसात, विरेंद्र मसात, कामेश्वर पंजियारा, गौतम यादव, मनोज पंजियारा, अनिरुद्ध यादव, परमानंद यादव, परितोष यादव, अशोक यादव, जगदीश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है