22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिभावक-शिक्षकों की बैठक में नामांकन व उपस्थिति पर चर्चा

भिभावकों के बीच मनोरंजन के लिए खेल प्रतियोगिता हुई. पुरुष वर्ग के लिए आर्म्स रेसलिंग एवं महिलाओं के लिए बोरा खींच प्रतियोगिता हुई.

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय तालझारी में पीएम श्री योजनांतर्गत अभिभावक अरुण कुमार यादव की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावकों की बैठक हुई. इसमें पीएम श्री से संबंधित सभी जानकारियां दी गयी. नये सत्र 2025-26 में नामांकन, उपस्थिति पर चर्चा की गयी. ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का माहौल बना रहे. शुभारंभ विद्यालय बाल संसद की प्रधानमंत्री प्रियांशु कुमारी ने स्वागत भाषण देकर किया. प्राचार्य डॉ जीवन ज्योति चक्रवर्ती ने सभी अभिभावकों को संबोधित किया. वरिष्ठ शिक्षक रामानंद तिवारी व लिपिक रौशन मिश्र ने संबंधित समस्याओं को सामने रखते हुए अभिभावकों को जागरूक होने के लिए सभी प्रकार की स्थिति से अवगत कराया. बच्चों की उपस्थिति व अभिभावकों को जागरूक करने के लिए विद्यालय ने अनोखा प्रयोग किया. अभिभावकों के बीच मनोरंजन के लिए खेल प्रतियोगिता हुई. पुरुष वर्ग के लिए आर्म्स रेसलिंग एवं महिलाओं के लिए बोरा खींच प्रतियोगिता हुई. शुभारंभ खेल प्रशिक्षक सुमन कुमार ने सिटी बजाकर किया. पुरुष वर्ग में रनर शेखर सिंह तथा विनर गिरधारी रमानी रहे. महिला वर्ग में रनर कुंती देवी एवं ऊषा देवी तथा विजेता रूप देवी एवं सुमन देवी रहीं. खेल प्रतियोगिता बहुत ही रोमांचक और मनोरंजक रहा. कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य गिरधारी रमानी, गंगाधर मंडल, अमिया देवी, रेणु देवी, दीपनारायण यादव, मिनी देवी, विनोद दत्ता, अनिल झा, रितेश झा एवं शिक्षक समूह में पूनम कुमारी, विजय गंताई, नेहा कुमारी, नृपेश मिश्र, सपन कुमार, सुमन कुमार, कुमारी स्मिता, पूजा भारती, आशा कुमारी, संगीता कुमारी, रामप्रवेश भारती, सुलेखा मिश्र,अंजना देवी, दीपा कुमारी, रौशन मिश्र अजीत झा, जितेन्द्र वैद्य एवं राज कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉली कुमारी, अंकिता कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रिया कुमारी, निरंजन कुमार, सोनू कुमार,नितेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई . —–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel