दुमका नगर. संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुधानी में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्राओं के लिए मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद नलिन सोरेन तथा विशिष्ट अतिथि डीइओ भूतनाथ रजवार उपस्थित थे. विद्यालय द्वारा मैट्रिक परीक्षा में 90% या अधिक अंक प्राप्त करने वाली कुल 31 छात्राओं ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सहायक शिक्षक बादलमय झा द्वारा छात्राओं के नामों की घोषणा की गयी एवं मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया. सांसद ने कहा कि जिन छात्राओं ने आज सम्मान प्राप्त किया वो मन लगाकर पढ़ाई करें और जीवन में एक सफल नागरिक बनें. साथ ही उन्होंने बेहतर रिजल्ट देने के लिए विद्यालय के शिक्षकों की भी प्रशंसा की. डीईओ ने कहा कि संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुमका जिले का एक उत्कृष्ट संस्थान है. विद्यालय परिवार द्वारा कार्यरत सभी शिक्षक और कर्मियों को भी सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वाले शिक्षकों में वंदना श्रीवास्तव, प्रभा तिर्की, आग्नेश आभा कुजूर, एमी सुसांता मरांडी, बादलमय झा, अन्ना लकड़ा, जय प्रकाश महतो, श्यामाकांत प्रसाद, ज्योत्सना किस्कू, सुनीता मुर्मू, जोसलीन हांसदा, विक्टोरिया हांसदा, प्रोमिला हांसदा, मथियस हांसदा, मारकुश हांसदा एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर मेरी तेरेसा शामिल थीं. मंच संचालन शिक्षक बादलमय झा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापिका सिस्टर मेरी तेरेसा द्वारा किया गया. समारोह में विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा 2025 की टॉपर खुशी शर्मा, दीपू कुमारी, चाहत भारती, अन्नया कृष्णन, खुशी कुमारी, चंदना पाल, तनीषा कुमारी, वर्षा कुमारी, ज्योति मरांडी, सुनीता टुडू, फ्रुटी गुप्ता, अंजलि कुमारी, कोमल कुमारी के अलावा उनके माता-पिता एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है