रानीश्वर. बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उपस्थिति पंजी की जांच करने पर परिवार कल्याण कार्यकर्ता जयदीप कुमार गुप्ता 21 जून से अनुपस्थित पाये गये. इस संबंध में अनुपस्थित कर्मी जयदीप कुमार गुप्ता को स्पष्टीकरण किया जा रहा है तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से अन्य सभी विषयों के बारे में जानकारी मांगी जा रही है. वहीं भवन में कराये जा रहे रंगाई पुताई कार्य के बारे में जो जानकारी मिली, वह दंग करनेवाला रहा. काम कहां से कौन करा रहा, कार्यालय के लिपिक द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जा सकी. रंग-रोगन कार्य किस मद से कराया जा रहा है तथा संवेदक कौन है, कार्यादेश आदि के बारे में कोई कुछ नहीं बता सका. सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी नहीं थे. कर्मियों द्वारा बताया गया कि वह किसी काम से रांची गये हैं पर प्रभारी का चार्ज किन्हें दिया गया, यह भी बीडीओ को जानकारी नहीं मिली. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है. इसके अतिरिक्त सीएचसी को दो वित्तीय वर्ष में किस मद में कितना आवंटन प्राप्त हुआ है और खर्च क्या हुआ, इसका विवरण मांगा जा रहा है. उसके उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है