28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों के मिली आधुनिक तकनीक से खेती की जानकारी

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र दुमका के सौजन्य से जरमुंडी प्रखंड के घोरटोपी व पेटसार गांव में कृषक गोष्ठी हुई.

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र दुमका के सौजन्य से जरमुंडी प्रखंड के घोरटोपी व पेटसार गांव में कृषक गोष्ठी हुई. इसमें किसानों के बीच कृषि वैज्ञानिक, पदाधिकारी एवं कर्मी के द्वारा खरीफ मौसम में की जाने वाली खेती एवं सब्जी के खेती के बारे में जमीन की तैयारी से लेकर फसल की कटाई तक के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. जैसे मलचिंग तकनीक, टपक सिंचाई स्प्रिंकलर जलवायु परिवर्तन, पोषक तत्व, सब्जी की खेती, डिजिटल क्रॉप सर्वे, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, फसलों एवं सब्जी की खेती में लगने वाली रोग व्याधि से बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने योजनाओं की जानकारी दी. किसान समृद्धि योजना, एनएफएसएम, ट्रफा योजना के बारे में बताया. खरीफ मौसम में आत्मा दुमका द्वारा शत-प्रतिशत अनुदान पर जरमुंडी प्रखंड के किसानों के लिए प्रत्यक्षण के लिए रागी, उरद, अरहर के बारे में बताया गया. किसानों को तकनीकी जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र दुमका के वैज्ञानिक डॉ जयंत लाल, डॉ किरण कांडिर, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र दुमका के वैज्ञानिक डॉ शैलेंद्र मोहन, बीटीएम मिथिलेश कुमार, एटीम रामेश्वर हांसदा, किसान शीतल मांझी, गजेंद्र दर्वे, संतोष रजक, कैलाश भगत, घनश्याम रजक, रानी देवी, लता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel