बासुकीनाथ. राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को बाबा फौजदारीनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. सावन माह के शुभ अवसर पर शिवभक्ति का अद्भुत उत्साह पूरे मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र में दिखा. सुबह 2:05 बजे बाबा बासुकिनाथ के गर्भगृह का पट खोला गया और 3 बजे से कांवरियों को जलार्पण की अनुमति दी गयी. मंदिर प्रबंधन के अनुसार, शाम 5 बजे तक 44,897 कांवरियों ने बाबा पर जलार्पण किया. महिला और पुरुष श्रद्धालु कतारबद्ध होकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हुए सुख-समृद्धि की कामना कर रहे थे. भीषण गर्मी और उमस के बावजूद भक्त नृत्य और भजन के माध्यम से बाबा की आराधना में लीन रहे. दोपहर बाद तेज हवा और हल्की बारिश ने श्रद्धालुओं को राहत दी. जलार्पण काउंटर के माध्यम से भी 1,574 श्रद्धालुओं ने गंगाजल पाइपलाइन से जल अर्पित किया. इसके अलावा 1,550 कांवरियों ने शीघ्रदर्शनम व्यवस्था के तहत जलार्पण किया, जिससे मंदिर न्यास को 4.65 लाख रुपये की आय हुई. शीघ्रदर्शनम टिकट 300 रुपये में उपलब्ध था, जिससे भक्त विशेष द्वार से गर्भगृह में प्रवेश कर पूजा कर सके. अन्य माध्यमों से 4,011 रुपये का नकद दान प्राप्त हुआ. इस बीच उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से आई कांवरिया मंडली ने भी बाबा पर जल अर्पित किया और मंदिर प्रांगण में अबीर-गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे का प्रदर्शन किया. मंडली के सदस्यों ने बताया कि वे पिछले 9 वर्षों से सुल्तानगंज से जल लाकर बाबा पर जलार्पण करते आ रहे हैं और इस सेवा से उन्हें आध्यात्मिक शांति की अनुभूति होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है