शिकारीपाड़ा. सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रखंड इकाई द्वारा प्राथमिक विद्यालय जामकांदर के दिवंगत सहायक अध्यापक ईश्वर मुर्मू की पत्नी को 20 हजार की सहयोग राशि प्रदान की. विगत 16 अप्रैल को प्राथमिक विद्यालय जामकांदर में कार्यरत सहायक अध्यापक ईश्वर मुर्मू का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. वे अपने पीछे दो पुत्र व पत्नी छोड़ गये. जिलापाध्यक्ष अब्दुल रकीब ने अनुकंपा के आधार पर दिवंगत सहायक अध्यापक के परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी तथा 20 लाख रुपये आर्थिक मुआवजा की मांग की. प्रखंड अध्यक्ष वकील मुर्मू ने विभाग से जल्द बीमा राशि और जमा राशि भुगतान करने की मांग की. मौके पर प्रखंड सचिव खलील अंसारी, सतीनाथ पाल, एनुल मियां, निरंजन पाल,मनोवर जमाल, तनवीर आलम, कमलेश पंडित, इस्लाम अंसारी, भीमसेन मरांडी, अजीत वर्मा, लक्ष्मी कुमारी ,सुरेश टुडू आदि सहायक अध्यापक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है