24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएमजेजेबीवाय के तहत दो नॉमिनी को दो-दो लाख रुपये का चेक मिला

आसनजोर स्थित पंचायत भवन परिसर में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. शाखा प्रबंधक ने कहा कि सभी खाताधारकों को अपना निबंधन बीमा योजना के तहत कराना चाहिए.

जामा. प्रखंड अंतर्गत झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की जामा शाखा की ओर से बुधवार को आसनजोर स्थित पंचायत भवन परिसर में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार मौजूद थे. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के मृतक सह बीमाधारक सेजाकोड़ा गांव के लक्ष्मण राय की पत्नी गीता देवी और मृतक सह बीमाधारक श्रीपति राणा की पत्नी सह नॉमिनी रुजनसिया देवी को दो-दो लाख रुपये का चेक शाखा प्रबंधक संजीता किरण बेग ने दिया. सेजाकोड़ा के लक्ष्मण राय ने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में अपना खाता खोलवाया था और उसने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत अपना 436 रुपये एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 20 रुपये की राशि देकर अपना निबंधन कराया था. उसकी दुर्घटना में मौत हो गयी थी. दोनों बीमा का लाभ उसकी पत्नी गीता देवी को कुल 4 लाख रुपये का चेक मिला. वहीं जामा प्रखंड के हेठरेंगनी के बीमाधारक श्रीपति राणा ने अपना बीमा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में कराया था. उनका असामयिक निधन किसी बीमारी से हो गया. बीमा दावा के रूप में उसकी पत्नी रुजनसिया देवी को दो लाख रुपए का चेक दिया गया. मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार, शाखा प्रबंधक संजीता किरण, बैकफील्ड ऑफिसर शिव दास गण, बैंक सखी मोनालिसा हांसदा, वित्तीय परामर्शदाता बापी सेन मौजूद थे. क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से परिवार को विपत्ति में संबल मिलता है. शाखा प्रबंधक ने कहा कि सभी खाताधारकों को अपना निबंधन बीमा योजना के तहत कराना चाहिए, ताकि विपत्ति में यह आपके परिजनों का सहायक बन पाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel