25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़ाबांध तालाब में बड़े पैमाने पर मछलियां मरीं, दुर्गंध से परेशानी

मछलियों के मरने से तालाब का पानी पूरी तरह दूषित हो गया है, जिससे गंध भी आ रही है. दूषित पानी और गंध के कारण आसपास गुजरनेवाले लोगों को भी नाक में रूमाल लेकर गुजरना पड़ रहा है.

दुमका. दुमका के बड़ाबांध तालाब में बड़ी तादाद में शनिवार की सुबह मछलियां मरी मिलीं. तालाब के ऊपर दिख रही थी. मछलियों के मरने से तालाब का पानी पूरी तरह दूषित हो गया है, जिससे गंध भी आ रही है. दूषित पानी और गंध के कारण आसपास गुजरनेवाले लोगों को भी नाक में रूमाल लेकर गुजरना पड़ रहा है. जानकारों की मानें तो किसी ने तालाब के पानी में जहर डाला है. फिर पानी दूषित होने के कारण मछलियों को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है. पोखरा के आसपास में रहनेवाले लोगों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा तालाब में मछली डालने का डाक किया गया है. पूर्व में नगर पंचायत द्वारा समय-समय पर तालाब की साफ-सफाई भी करायी जाती थी. जानकारी के अनुसार तालाब में तेलेपिया मछली अधिक रहने के कारण भी कई बार मत्स्यपालक इसपर नियंत्रण के लिए भी कदम उठाते हैं, क्योंकि तेलेपिया बाकी मछली को खा लेती है या उसे बढ़ने-विकसित होने या तालाब में रहने नहीं देती. लिहाजा यह भी कारण हो सकता है कि डाक लेने वाले ने तालाब में तेलेपिया मछली को नियंत्रित करने के लिए ऐसा कदम उठाया हो. बहरहाल छपलायी मछलियों को हटाने की कवायद शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel