23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने 3.75 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

प्रखंड के खरना गांव में लघु सिंचाई विभाग की ओर से स्वीकृत तालाब निर्माण एक करोड़ रुपये की लागत से होगा. इसके अलावा मुख्य पथ से कोड़ियाटीकर तक सड़क का निर्माण होगा, जिसकी लागत 2.35 करोड़ रुपये होगी. वहीं कमरडीहा में बांध भी बनेगा, जिसकी प्राक्कलित राशि 40 लाख रुपये है.

प्रतिनिधि, सरैयाहाट पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने 3.75 करोड़ रुपये की तीन योजनाओं की आधारशिला रखी. प्रखंड के खरना गांव में लघु सिंचाई विभाग की ओर से स्वीकृत तालाब निर्माण एक करोड़ रुपये की लागत से होगा. इसके अलावा मुख्य पथ से कोड़ियाटीकर तक सड़क का निर्माण होगा, जिसकी लागत 2.35 करोड़ रुपये होगी. वहीं कमरडीहा में बांध भी बनेगा, जिसकी प्राक्कलित राशि 40 लाख रुपये है. विधायक ने कहा कि जनता के हर सुख-दुख का उन्हें ख्याल रहता है. चुनाव से पूर्व खरना के किसानों से वे मिले थे. किसानों ने अपनी समस्या उन तक पहुंचायी थी. इसी को ध्यान में रखते हुए ही इस तालाब निर्माण की स्वीकृति दिलायी गयी. बांध बन जाने से करीब 100 एकड़ जमीन के लिए सिंचाई की सुविधा होगी. किसानों को काफी फायदा मिलेगा. बांध के बनने से आसपास के जगहों में भू-जल स्तर में वृद्धि होगी. अधिक भूमि सिंचित हो सकती है. किसानों की आय में भी वृद्धि हो होगी. वे अधिक फसलों को उगा सकते हैं. अपनी फसलों की अच्छी पैदावार कर पायेंगे. पहले किसी तरह धान की खेती कर पाते थे. सालों भर खेती करेंगे. खासकर हमें गर्मी के मौसम में पानी की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा. मौके पर लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्रकांत मरांडी, जेइ प्रफुल्ल पटेल, आरइओ के सहायक अभियंता शमशेर बहादुर सिंह समेत कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, बिनोद यादव, सुबोध यादव, दीपक कुमार, प्रकाश यादव, मनोज कुमार, मंटू यादव, सुरेंद्र यादव, रत्नेश्वर यादव, पिंटू कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel