23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी छात्र डिसरटेशन में शोधपरक तथ्यों को ढूंढने का करें कार्य, ताकि पीएचडी ले सकें

हिस्ट्री व केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में फ्रेशर्स वेलकम का आयोजन हुआ. कुलपति डॉ कुनुल कांडिर ने कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों के मध्य समन्वय स्थापित होता है. वे एक–दूसरे को समझ पाते हैं.

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में शुक्रवार को हिस्ट्री एवं केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में फ्रेशर्स वेलकम का आयोजन हुआ. कुलपति प्रो डॉ कुनुल कांडिर की उपस्थिति में सेमेस्टर-1 में नवनामांकित छात्रों के लिए यह स्वागत समारोह सेमेस्टर-4 के छात्रों द्वारा किया गया था. कुलपति डॉ कुनुल कांडिर का स्वागत पारंपरिक तरीके से छात्र-छात्राओं के समूह द्वारा ढोलक और नगाड़े की थाप के साथ लोटा–पानी की परंपरा के अनुसार किया गया. कुलपति ने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों के मध्य समन्वय स्थापित होता है. वे एक–दूसरे को समझ पाते हैं और इससे एक सहज वातावरण तैयार हो जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कभी रैगिंग की शिकायत आती है तो विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग सेल बना हुआ है, उसमें विद्यार्थी शिकायत कर सकते हैं. तत्परता के साथ शिकायत का निवारण किया जाएगा. कहा कि अनुशासन का पालन विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को करना है. उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे–बच्चियों को अध्ययन की सुविधा के दृष्टिकोण से बेहतर से बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए वे संकल्पित हैं. विद्यार्थियों को अगर कोई भी समस्या हो तो वे उनसे मिल सकते हैं. प्रो कांडिर ने कहा कि विश्वविद्यालय की पहचान शोध कार्यों से होती है, इसलिए सभी विद्यार्थी डिसरटेशन पेपर में मेहनत से शोधपरक तथ्यों को ढूंढने का कार्य करें. जिससे आगे चलकर उसको विस्तार देकर पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर सकें. कुलपति ने कहा कि सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय को ऐसी ऊंचाई पर ले जाना उनकी प्राथमिकता है, जो अन्य विश्वविद्यालय के लिए एक उदाहरण बन जाए. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर कुलपति ने की. स्वागत भाषण देते हुए विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार ने कहा कि नये छात्र अपने वरिष्ठ के साथ सम्मान का व्यवहार कर उनसे सहयोग प्राप्त कर सकते हैं. डॉ स्नेहलता मुर्मू ने समय का सदुपयोग करते हुए पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी और दोनों सेमेस्टर के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. विभाग की प्राध्यापिका अमिता कुमारी ने कहा कि ऐसे आयोजन से विभाग के शिक्षक का लगाव भी विद्यार्थियों से बढ़ता है. कहा कि विद्यार्थी अपनी तर्कशक्ति में वृद्धि करें. मोबाइल का अध्ययन में सदुपयोग करें. उन्होंने संसाधन का इस्तेमाल उचित तरीके से करने का सुझाव दिया. अभिनंदन समारोह में नूतन विद्यार्थियों के बीच मिस्टर और मिस फ्रेशर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ; जिसमें संदीप टुडू मिस्टर फ्रेशर और भागोमती मरांडी मिस फ्रेशर चुनी गयी. नूतन छात्र अभिनंदन समारोह के दरम्यान सेमेस्टर-1 के विद्यार्थी राहुल नंदी, शफक तबरेज, देवमाला, भोगोमती मरांडी, रिया कुमारी, ज्योति कुमारी ने इतिहास विभाग में हुए अनुभव को व्यक्त किया. कार्यक्रम के दरम्यान टेरेसा लिली हांसदा, रेशमा मरांडी, आसफा, लॉरेंस, सोरेन, पुष्पा मरांडी ने स्वागत गीत एवं देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन स्निग्धा दे एवं सुमन तुरी ने व धन्यवाद ज्ञापन सेमेस्टर–चतुर्थ के छात्र लारेंस सोरेन ने किया. इधर, रसायन शास्त्र विभाग में आयोजित फ्रेशर्स वेलकम में डीन एवं विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ हसमत अली, डॉ संतोष सिंह उपस्थित रहे. छात्रों में सचिन कुमार, गोपाल कुमार, उर्मिला साह, संपा बेसरा, दशरथ सिंह ने मुख्य भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel