संवाददाता, दुमका. एसपी काॅलेज द्वारा शनिवार को फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मेजबान एसपी कॉलेज ने मीडिया एकादश को 18 रन के अंतर से पराजित किया. मुख्य अतिथि के रूप में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका की कुलपति प्रोफेसर डॉ कुनुल कांडिर तथा विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ जैनेंद्र यादव, वित्त पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा, एलडीएम चंद्रशेखर पटेल तथा इंडियन बैंक की शाखा प्रबंधक अर्चना कुमारी उपस्थित रहीं. एसपी कॉलेज दुमका और इंडियन बैंक पीजी एसकेएमयू दुमका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस क्रिकेट मुकाबले का प्रारंभ कुलपति एवं अतिथियों द्वारा कॉलेज के संस्थापक व प्रथम सांसद लाल हेंब्रम की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया गया. टॉस जीतने के बाद एसपी कॉलेज की टीम ने बैटिंग करते हुए मीडिया इलेवन की टीम को कुल 10 ओवर में 76 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में मीडिया टीम ने बल्लेबाजी करते हुए अंततः 18 रनों से मैच हार गयी. एसपी कॉलेज की ओर से कुर्बान व मीडिया इलेवन की ओर से सुबीर का प्रदर्शन शानदार रहा. दोनों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. कॉलेज टीम में हिमांशु डुंगडुंग, यदुवंश यादव, अमन राज, कमल शिवकांत हरि, चंद्रशेखर रजक, सुनील बेसरा, सामुएल किस्कू, अजीत कुमार सिंह, सुजीत कुमार आर्या, कुर्बान, अमर आर्चर टुडू, फ्रांसिस, संतोष झा एवं कुमार सौरभ उपस्थित थे. जबकि मीडिया टीम में राजीव रंजन, आनंद जायसवाल, मनोज केशरी, दुष्यंत कुमार, राहुल गुप्ता, संदीप कुमार, अंजनी शरण, सुबीर चटर्जी, राजेश, दशरथ महतो, नितेश वर्मा, राजेश सिंह व राजीव बास्की उपस्थित थे. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम में इतिहास विभाग की शिक्षिका डॉ रूपम कुमारी की भूमिका अहम रही. साथ ही बैंक कर्मी राहुल और रंजीत का योगदान भी बेहतरीन रहा. संयोजन में यदुवंश यादव, डॉ कुमार सौरभ, डॉ शंभु कुमार सिंह आदि ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है