प्रतिनिधि, रानीश्वर बीडीओ कार्यालय कक्ष में बुधवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने पंचायत सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में पंचायत अंतर्गत खराब चापाकल और जलमीनार की मरम्मत से संबंधित जानकारी ली गई तथा 15वीं वित्त आयोग के तहत आबद्ध योजनाओं के अंतर्गत इनकी मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही, आवास योजनाओं के अंतर्गत अबुआ आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों से लगातार संपर्क बनाकर आवास निर्माण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र में निवास करने वाले पहाड़िया जनजाति समुदाय को विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने के लिए किए जा रहे सर्वेक्षण की भी समीक्षा की गई. सभी पंचायत सचिवों को एक सप्ताह के भीतर सर्वे रिपोर्ट कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में पंचायत सचिव, जेई, एई आदि अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है