22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला क्षेत्र में जलमीनार व चापाकल की मरम्मत जल्द करायें : डीसी

राजकीय श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें मेला क्षेत्र में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया

संवाददाता, दुमका राजकीय श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें मेला क्षेत्र में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उपायुक्त ने श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए जलमीनार एवं चापाकल की मरम्मत जल्द कराने, सभी अस्थायी एवं स्थायी शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर शौचालय में साफ-सफाई के साथ-साथ जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. शौचालयों की प्रतिदिन सफाई अनिवार्य रूप से की जाये. सभी आवासन केंद्रों में पेयजल, शौचालय, पर्याप्त रोशनी, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र हवादार हों, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो. सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग और अस्थायी स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण समय पर पूरा कर लें. उपायुक्त ने विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी विद्युत तारों को दुरुस्त करने एवं मेला क्षेत्र सहित सभी रूट लाइन में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. करंट जनित दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. एनडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जगह-जगह अस्का लाइट लगाये जायें, ताकि रात में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. सड़क अतिक्रमण हटाने और सड़क पर बालू-ईंट रखनेवालों कार्रवाई करने की बात कही. शिवगंगा सरोवर के आसपास विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी विभागों को मेला से पूर्व शेष कार्यों को जल्द पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि इस वर्ष का राजकीय श्रावणी मेला श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित अनुभव हो, इसके लिए सभी विभाग समन्वय से कार्य करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel