संवाददाता, दुमका गोपीकांदर के डाक-बंगला परिसर में रविवार को विद्यालय रसोइया संघ की प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सावित्री टुडू की अध्यक्षता में हुई. इसमें संघ के जिला महासचिव भुंडा बास्की उपस्थित थे. बैठक में विचार-विमर्श को शुरुआत करने से पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक में एक मई को दुमका में मजदूर दिवस मनाने का निर्णय लिया. जिला महासचिव भुण्डा बास्की ने कहा कि प्रखंड के अंतर्गत सभी विद्यालयों में कार्यरत तमाम रसोइया बहनों को संघ में जोड़ना होगा, तब जाकर अपने हक अधिकार को लड़कर वे लें पायेंगी. कहा कि उनके एकजुट नहीं रहने के कारण केंद्र-राज्य सरकार 20 सालों से शोषण कर रही है. सावित्री टुडू ने कहा कि मजदूर दिवस के दिन सभी रसोइया सैकड़ों की संख्या दुमका पहुंचेंगी और एकजुटता प्रदर्शित करेंगी. बैठक में नमिता हेंब्रम, बिटी मुर्मू, मल्लिका कुमारी, सीमावाला दासी, लक्ष्मी देवी, सुशांति हेंब्रम, रोजमेरी टुडू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है