बरसात में आवाजाही हो जाती थी बंद, विधायक ने की गयी थी शिकायतप्रतिनिधि, रामगढ़
रामगढ़-हंसडीहा मुख्य मार्ग से छोटी रणबहियार को जोड़ने वाली गिधबन्ना-छोटी रण बहियार सड़क का निर्माण प्रारंभ होने से पंचायत के लौढ़िया, गिधबन्ना, सेजा पहाड़ी, पंडुआ समेत दर्जनों गांवों के ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्रामीण कई वर्षों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे. गिधबन्ना-छोटी रणबहियार सड़क दुमका जिले के रामगढ़ तथा गोड्डा के पोड़ैयाहाट प्रखंड के सीमावर्ती गांवों में निवास करने वाले ग्रामीणों के लिए लाइफलाइन मानी जाती है. बरसात में सड़क पूरी तरह से बंद हो जाती थी. विगत 24 मई को विधायक डॉक्टर लुईस मरांडी ने प्रखंड की कारुडीह पंचायत के जोरडीहा में प्रखंड की 13 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. इसमें गिधबन्ना-छोटी रणबहियार सड़क भी शामिल थी. 7.750 किलोमीटर लंबाई वाली सड़क के निर्माण की प्राक्कलित राशि 902.298 लाख है. ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल दुमका द्वारा कराये जा रहे सड़क का कार्य विभाग ने टिया सिविल टेक प्राइवेट लिमिटेड को दिया है. संवेदक ने कार्य प्रारंभ कर दिया है. पहले चरण में सड़क की दोनों ओर मिट्टी की भराई तथा विभिन्न स्थानों पर पुलिया निर्माण के लिए चल रहा है. कार्य प्रारंभ होने से ग्रामीणों में उत्साह है. उन्हें उम्मीद है कि सड़क का उपयोग अब ग्रामीण सालों भर कर सकते हैं.क्या कहते हैं ग्रामीण
हाट व प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए यही प्रमुख सड़क है. इसके बन जाने से हमलोगों को सुविधा होगी. इसके निर्माण से हमलोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है.रीना देवी.बरसात में सड़क से पैदल चलना भी मुश्किल था. निर्माण प्रारंभ हो गया है तो हमें उम्मीद है कि वर्ष 2026 के बरसात में सड़क से गुजरने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
भागवत राय बरसात में सड़क बंद हो जाती थी. इस कारण पंचायत मुख्यालय जाने के लिए 15 किलोमीटर अतिरिक्त चलना पड़ता था. अब हर मौसम में आवाजाही हो सकेगी.ममता देवीसड़क का निर्माण होने के बाद प्रखंड के साथ-साथ पोड़ैयाहाट प्रखंड के ग्रामीणों को भी आवागमन में लाभ मिलेगा. कृषि उत्पादों को बाजार तक ले जाने में सुविधा होगी.
घनश्याम कुमार रायडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है