26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका : फौजदारीनाथ की निकलेगी भव्य बरात, नहीं होगी आतिशबाजी

बासुकिनाथ में एसडीओ ने महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर की पुरोहितों के साथ बैठक की.

महाशिवरात्रि तैयारी को लेकर बासुकिनाथ मंदिर के पंडा, पुरोहित व स्थानीय नागरिकों के साथ से एसडीओ कौशल कुमार ने बैठक की. महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर समीक्षा की गयी. एसडीओ ने सभी से महाशिवरात्रि के सफल संचालन को लेकर सहयोग एवं भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. कहा पिछले वर्ष कि तरह इस बार भी बाबा फौजदारीनाथ का विवाह परंपरागत तरीके से भव्यता पूर्वक किया जायेगा. विवाहोत्सव में संपन्न होनेवाले विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों पर विस्तार से चर्चा हुई. भगवान भोलेनाथ के शादी में आनेवाले श्रद्धालुओं के सुविधार्थ अनेक प्रस्तावों पर सहमति बनी. सुबह जल्दी ही गर्भगृह में पूजा शुरू कराया जायेगा. कतारबद्ध होकर श्रद्धालु भोलेनाथ का गर्भगृह में दर्शन पूजन करेंगे. परंपरागत तरीके से भोलेनाथ की भव्य शादी होगी. शिव विवाहोत्सव पर मंदिर में सदावरत वितरण किया जायेगा, शहनाई वादन होगा. पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने महाशिवरात्रि में इस बार आतिशबाजी नहीं कराये जाने की बात कही. कहा कई बार यहां पटाखे की चिंगारी से दुर्घटना हो चुकी है. इसे ध्यान में रखते हुए आतिशबाजी पर रोक रहेगी. मेला क्षेत्र में व्यापक रूप से विद्युत साज-सज्जा पर भी चर्चा हुई. बताया कि आगामी छह मार्च को ध्वज, कलश उतारने, सात मार्च को हरिद्रालेपन, लावा-कांसा की रस्म व संध्या काल में सदावरत वितरण, आठ मार्च को चार प्रहर पूजन, रात्रि में महाशिवरात्रि, शिव विवाह की झांकी का नगर भ्रमण, नौ मार्च को घूंघट की रस्म अदायगी की जानकारी दी जायेगी. वहीं महाशिवरात्रि पर मंदिर में पांच बजे सुबह से ही शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था रहेगी.

गजराज की बजाय पालकी पर सवार होंगे बाबा 

महाशिवरात्रि में भगवान शिव के बारात में हाथी नहीं आ पायेगा. मंदिर सहायक प्रबंधक सुभाष राव ने बताया कि बनारस से हाथी वाले से इस संबंध में बातचीत हुई थी. हाथी के मालिक ने 5.50 लाख रुपये की मांग की थी. यूपी व बिहार सरकार से एनओसी भी लेने की बात कही. इस तरह के कानूनी अड़चन के कारण हाथी का प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया है. बिना हाथी का ही शिव बरात निकलेगा. भोलेनाथ गजराज की बजाय पालकी पर सवार होकर दुल्हा बनकर निकलेंगे. याद हो कि बाबा के विवाह में हाथी रहने की परंपरा वर्षों से रही है.

मंदिर के आसपास नहीं पहुंचेंगे वाहन, लगेगी नो-इंट्री

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर झांकी के साथ भव्य शिव बारात निकाली जायेगी. पुलिस निरीक्षक हरिप्रसाद साह ने कहा कि यातायात की व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी. नंदी चौक पर ही वाहनों का प्रवेश रोक दिया जायेगा. मंदिर के आसपास वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. असामाजिक तत्वों पर नजर रहेगा. सीसीटीवी से मंदिर क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रहेगी. एसडीओ ने महाशिवरात्रि पर साफ-सफाई की दुरुस्त व्यवस्था कराये जाने का निर्देश दिया. मौके पर पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, सीओ आशुतोष ओझा, पुलिस निरीक्षक हरिप्रसाद साह, पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, कुंदन पत्रलेख, कुंदन झा, सुभाष राव, जितेंद्र झा, सारंग बाबा, विश्वंभर राव, शौखी कुंवर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel