प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र पहरीडीह पंचायत अंतर्गत कैरो गांव में अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर 108 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. बड़ाबांध तालाब से जल लेकर महिलाएं मंदिर परिसर पहुंची. तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन के पहले दिन गुरुवार को आसपास के गांव के श्रद्धालुओं ने अखंड हरिनाम संकीर्तन में बड़ी संख्या में भाग लिया. जय श्रीराम के जयकारे लगे. ग्रामीण अर्जुन राउत ने आयोजक समिति के सदस्यों की प्रशंसा की. भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. धार्मिक आयोजन को लेकर गांव का माहौल भक्तिमय है. मौके पर प्रधान हेमंत राउत, दिलीप राउत, शंकर राउत, बीरो राउत, मलका राउत, सुरेश राउत, नेमानी महतो, बबलू राउत, लक्ष्मण राउत, किशोर राउत, अनिल राउत, शंभू राउत भीम राउत, महेश्वर राउत, टुनटुन राउत, घुन टुन राउत, रामनारायण राउत, मनोज महतो, संतोष महतो, मदन राउत, राजकुमार राउत, अर्जुन महतो, शिवा राउत, मंटू राउत, रमेश महतो, इंद्रदेव राउत, सुभाष राउत, अर्जुन शर्मा, संतोष यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है