बासुकिनाथ. जरमुंडी प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरमुंडी प्रखंड के रक्तवीरों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजू कुमारी एवं डॉ गुफरान भी मौजूद थे. डॉ सुनील कुमार ने कहा कि नियमित अंतराल पर रक्तदान करने वाले रक्तदाता, जिनकी क्रिटिकल रोगियों की जीवन रक्षा में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है, उनका समाज में अग्रणी स्थान है. आज एनीमिक गर्भवती महिला, कालाजार, टीबी, दुर्घटनाग्रस्त रोगी सहित किडनी आदि के मरीजों को स्टेबल रखने के लिए रक्त की बहुत आवश्यकता है. रक्तवीरों के कारण कुछ हद तक जरूरतमंद रोगियों को रक्त की पूर्ति हो रही है. इस दौरान रक्तदाताओं के प्रति आभार भी प्रकट किया गया. इस दौरान जरमुंडी के रक्तवीर संजय कुमार झा, संजीव कुमार झा, मनोरंजन झा, भाटुल झा, रूपेश कुमार, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, विकास कुमार, डाॅ कुंदन कुमार सिंह, गुड़िया कुमारी, प्रियरंजन कुमार शामिल थे. इस अवसर पर बीपीएम संजीव कुमार सिन्हा, अकाउंट मैनेजर प्रदीप कुमार घोष, डाटा मैनेजर संतोष कुमार, काउंसलर मोहनलाल सोरेन, कंप्यूटर ऑपरेटर अरविंद यादव एवं सीएचसी जरमुंडी के रक्तदान प्रभारी आनन्द कुमार झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है