काठीकुंड. झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ की काठीकुंड इकाई की बैठक डाकबंगला परिसर में प्रखंड अध्यक्ष मकदिलीना बास्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला संरक्षक विजय कुमार दास और उपाध्यक्ष फूलमनी हेंब्रम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. श्री दास ने कहा कि सहियाएं वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा दे रही हैं, फिर भी उन्हें न तो नियमित वेतन मिलता है, न ही स्थायी पद का दर्जा. उन्होंने मुख्यमंत्री से समान कार्य के लिए ₹18,000 प्रतिमाह पारिश्रमिक की मांग की. फूलमनी हेंब्रम ने सहियाओं की आर्थिक अस्थिरता पर चिंता जतायी, जबकि मकदिलीना बास्की ने दस वर्षों से सेवा के बावजूद स्थायित्व न मिलने की बात कही. जलसरिया देवी ने बीमा और सुरक्षा सुविधा की मांग करते हुए कहा कि सहियाएं रोगियों की देखभाल में दिन-रात जुटी रहती हैं. दामिनी सोरेन ने संगठन को मजबूत कर चरणबद्ध आंदोलन की आवश्यकता जतायी.
बैठक में रखी 9 सूत्रीय मांगें :
₹18,000 मासिक वेतन, स्कूटी और मोबाइल की सुविधा, 20 लाख की बीमा योजना, राज्यकर्मी का दर्जा, दस वर्षों से अधिक सेवा देने वालों को स्थायित्व, सेवानिवृत्ति पर ₹10,000 पेंशन, सहिया आश्रितों को तृतीय/चतुर्थ वर्गीय नौकरी में प्राथमिकता तथा पहले की तरह प्रखंड मुख्यालय में रिपोर्ट जमा करने की व्यवस्था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है