22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक निधि से चार जगहों पर हाईमास्ट लाइट का किया उदघाटन

विधायक ने उक्त मौके पर सिरसानाथ मंदिर परिसर में ग्रामीणों से कहा कि सावन के इस पावन महीने में हाई मास्ट लाइट लग जाने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा प्राप्त होगी.

जामा. प्रखंड क्षेत्र के चार प्रमुख चौराहों पर विधायक डॉ लुईस मरांडी ने अपनी विधायक निधि से लगे हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन नारियल फोड़ कर किया. इनमें लकड़ापहाड़ी काली मंदिर परिसर, सिरसानाथ मंदिर परिसर, जामा चौक एवं कैराबनी चौक शामिल हैं. शनिवार को विधायक डॉ लुईस मरांडी बारी-बारी से सभी जगह पहुंचीं और उनके द्वारा उद्घाटन किया गया. प्रत्येक हाई मास्ट लाइट की लागत 5 लाख 28 हजार रुपये है. विधायक ने उक्त मौके पर सिरसानाथ मंदिर परिसर में ग्रामीणों से कहा कि सावन के इस पावन महीने में हाई मास्ट लाइट लग जाने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा प्राप्त होगी. कहा कि इस लाइट के रखरखाव पर भी यहां के स्थानीय लोगों को ध्यान देने की जरूरत है. कहा कि वे हरसंभव जनता की समस्याओं को पूरा करने का प्रयास करती रही हैं. इसी कड़ी में आज विभिन्न चौक-चौराहों पर हाई मास्ट लाइट लगाया गया है, जिससे जनता को काफी सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि जामा क्षेत्र के सभी मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर सोलर लाइट लगाने की मंशा है. मौके पर कनीय अभियंता प्रफुल्ल पटेल, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष विभीषण मुर्मू, सचिव गौतम कुमार दरवे, उपाध्यक्ष निर्मल बेसरा, ब्रेन्तियुस किस्कू, प्रेम कुमार साह, बुदिलाल मरांडी, सविता सोरेन, भयंकर पंडा, विजय यादव, गुड्डू यादव, रमेश कापरी, निमायचंद्र सेन सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel