बासुकिनाथ. जरमुंडी प्रखंड पहरीडीह मोड़ मैदान में प्रखंड स्तरीय 64वीं सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कटेली मैदान में किया गया. अंडर-17 बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में प्लस टू हाई स्कूल जरमुंडी ने प्लस टू उच्च विद्यालय हरिपुर को एक गोल से हराया. अंडर-17 बालक वर्ग में यूएचएस कालाडुमरिया ने यूएचएस दुधानी को पराजित किया. इधर अंडर-15 बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया-2 ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटेली को हराया. पारितोषिक वितरण में बीइइओ मो जमालुद्दीन ने सभी छात्रों को खेल के प्रति प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. वहीं प्रखंड साधनसेवी एवं प्रखंड खेल प्रभारी लक्ष्मण राउत ने कहा कि खेल भी एक ऐसा माध्यम है. इसके माध्यम से आप करियर बना सकते हैं. करियर के साथ-साथ खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. बीआरपी सह बीपीओ वकील चंद्र यादव ने कहा कि शारीरिक विकास के लिए फुटबॉल भी एक अच्छा खेल है. दो दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका शारीरिक शिक्षकों ने निभायी. उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर शारीरिक शिक्षक हितेश कुमार साह, डॉ सपन कुमार, मो मोइन अंसारी, मलय कुमार मंडल, सुहागिनी मरांडी, रिशु आनंद, जूली किरण मुर्मू, मनीषा भारती, बीआरपी प्रदीप कुमार, रिंकू कुमारी, आशुतोष कुमार, निरंजन मंडल, संतोष सिन्हा, राजेश कुमार, सीआरपी सदाशिव प्रसाद, निर्मल कुमार, लक्ष्मीकांत झा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है