संवाददाता, दुमका. तेज रफ्तार के कहर ने एक बार फिर एक की जान ले ली. छुट्टी के दिन अपने परिवार के साथ वक्त बिताने की चाह लिये गांव जा रहे इस परिवार पर यह दिन बहुत भारी पड़ गया. शनिवार को मसानजोर थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में इंडियन बैंक की काठीकुंड शाखा में कार्यरत गार्ड बेनीलाल सोरेन की मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी प्रमिला हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गयी. दंपती स्कूटी से पैतृक गांव की ओर जा रहे थे, तभी मसानजोर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी में सीधी टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार भी अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने बेनीलाल को मृत घोषित कर दिया, वहीं प्रमिला हेंब्रम का इलाज जारी है. मृतक टोंगरा थाना क्षेत्र के तातलोई गांव के निवासी थे. वर्तमान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा में मकान बना कर रहते थे. यहीं से वे बैंक की ड्यूटी जाया करते थे. शनिवार को बकरीद की छुट्टी होने के कारण वे अपनी पत्नी के साथ पैतृक गांव जा रहे थे. मामले में मसानजोर थाना प्रभारी सीडी दास ने बताया कि दुर्घटना के बाद बंगाल नंबर की कार भी पलट गयी, जिसमें सवार चार लोग आंशिक रूप से घायल हुए. दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण जा रहा है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है