21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंपस : हूल दिवस पर एसकेएमयू में होंगे कई कार्यक्रम, बनी कमेटियां

शुरुआत 26 जून को विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर भोगनाडीह जानेवाले पदयात्रियों के पारंपरिक स्वागत से होगी.

23 से 26 जून के बीच विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता होगी, अव्वल विद्यार्थी होंगे सम्मानित संवाददाता, दुमका एसकेएमयू में हूल दिवस तीन दिवसीय आयोजन होगा. इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए कुलपति प्रो कुनुल कांडिर के निर्देश पर कुलसचिव डॉ राजीव कुमार ने विभिन्न समितियों का गठन किया है. शुरुआत 26 जून को विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर भोगनाडीह जानेवाले पदयात्रियों के पारंपरिक स्वागत से होगी. कमेटी का गठन किया गया है, जिसके संयोजक डॉ सुजीत कुमार सोरेन हैं. सदस्य में डॉ पूनम हेंब्रम, डॉ शर्मिला सोरेन, डॉ सुमित्रा हेंब्रम, डॉ स्नेहलता मुर्मू, डॉ सुशील टुडू, डॉ चंपावती सोरेन, डॉ अंजूला मुर्मू, डॉ विनोद मुर्मू, डॉ बास्की नीरज, डॉ स्वेता मरांडी और डॉ अमित मुर्मू शामिल हैं. संचालन के लिए बजट कमेटी बनायी गयी है. संयोजक वित्त पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा हैं. सदस्य परिमल कुंदन और प्रदीप पंडित हैं. आगंतुकों के पारंपरिक स्वागत के लिए लोटा-पानी समिति का गठन भी किया गया है, जिसकी संयोजक डॉ शर्मिला सोरेन हैं. और सदस्य डॉ पूनम हेंब्रम, डॉ स्नेहलता मुर्मू, डॉ चंपावती सोरेन और स्वेता मरांडी हैं. 23 से 26 जून के बीच विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इसमें एकल गीत, सामूहिक गीत, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, भाषण, क्विज़, रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिताएं शामिल हैं. मूल्यांकन और विजेताओं के चयन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा चयन समिति का गठन किया गया है, जो 28 जून को प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित कर उनका मूल्यांकन करेगी. एकल गीत प्रतियोगिता के संयोजक डॉ संजय कुमार सिंह हैं. सदस्य हैं डॉ सुजीत सोरेन, डॉ शर्मिला सोरेन, डॉ संतोष शील, डॉ राजेश प्रसाद और डॉ हिमाद्रि शेखर दत्ता. एकल नृत्य के संयोजक डॉ संजीव कुमार सिन्हा हैं. सदस्य डॉ पूनम हेंब्रम, डॉ निर्मला त्रिपाठी, डॉ स्नेहलता मुर्मू, डॉ अमित मुर्मू और कृष्णा कुमारी हैं. सामूहिक गीत प्रतियोगिता के संयोजक डॉ टीपी सिंह और सदस्य डॉ अच्युत चेतन, डॉ अंजूला मुर्मू, डॉ स्वतंत्र सिंह और डॉ सुनील कुमार यादव हैं. सामूहिक नृत्य में संयोजक डॉ अनिल कुमार वर्मा हैं. सदस्य डॉ राजेश यादव, डॉ एसएल बोंडाया, डॉ ज्ञानचंद और डॉ स्वेता मरांडी हैं. भाषण व क्विज से विद्यार्थियों के बीच ऐतिहासिक चेतना होगी जागृत भाषण के संयोजक डॉ विजय कुमार सिन्हा हैं. सदस्य डॉ अजय सिन्हा, डॉ कलानंद ठाकुर, डॉ बास्की नीरज और डॉ विनोद मुर्मू हैं. क्विल में संयोजक डॉ नीलेश कुमार तथा सदस्य अमिता कुमारी, डॉ राजीव केरकेट्टा, डॉ चंपावती और डॉ अनिता हेंब्रम हैं. पेंटिंग के समन्वयक डॉ एसएन अधिकारी हैं. सदस्य डॉ एसटी खान, डॉ सुशील टुडू, डॉ आरआर सिन्हा, डॉ संतोष कुमार सिंह और गणेश हैं. चयन समिति द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की सूची तैयार कर छात्र कल्याण कार्यालय को 28 जून तक सौंपी जायेगी. विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे. हूल दिवस की ऐतिहासिक चेतना को विद्यार्थियों में जागृत करेगा, बल्कि उनकी रचनात्मक प्रतिभा को भी सम्मानित करने का सशक्त मंच प्रदान करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel