23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति ने पत्नी को चाकू मारकर किया घायल, रेफर

गोपीकांदर सीएचसी के डॉ रविशंकर प्रसाद ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के दुमका रेफर कर दिया है.

गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पहाडपुर गांव की घटना, छानबीन में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पहाडपुर गांव में दंपती की निर्मम तरीके से हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि एक बार फिर दंपती के बीच चाकूबाजी की घटना सामने आयी है. हालांकि घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है, जिन्हें परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. गोपीकांदर सीएचसी के डॉ रविशंकर प्रसाद ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के दुमका रेफर कर दिया है. घटना के बाद आरोपी पति चाकू लेकर फरार हो गया है. महिला के पेट में चाकू से वार किया गया था. घायल महिला का नाम शिवरतिया देवी है, जबकि पति मिथुन राय है. घटना रविवार सुबह 4 बजे की बतायी जा रही है. मामला गोपीकांदर थाना क्षेत्र के झरियापानी गांव का है. शिवरतिया देवी के पिता बद्री राय ने बताया कि बेटी का विवाह पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के कदमपुर के मिथुन राय से 10 वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद दोनों को दो पुत्र हैं. एक नौ वर्षीय आकाश राय और दूसरा सात वर्षीय प्रकाश राय. शादी के बाद ही दोनों के बीच झगड़ा हुआ करता था. इसी वर्ष जनवरी में फिर से दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. बेटी के साथ मारपीट की गयी थी. गर्म पानी डाल दिया गया था. सूचना मिलने के बाद बेटी को वापस घर झरियापानी लेकर आ गये थे. मामले को लेकर गोपीकांदर थाने में सुलह-समझौता कराया गया. इसके बाद बेटी को पुनः उसके ससुराल भेज दिया. लेकिन दोनों के बीच झगड़ा कम नहीं हुआ. मार्च में फिर से बेटी को झरियापानी लेकर आ गये. पीछे-पीछे मिथुन राय भी गांव पहुंचा और यहीं रहने लगा. रविवार सुबह दामाद मिथुन ने बेटी को चाकू मार दिया. बेटी ने हो-हल्ला किया तो दामाद मिथुन घटना को अंजाम देने के बाद चाकू लेकर फरार हो गया है. मामले को लेकर गोपीकांदर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. फोटो—

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel