26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इमाम हुसैन की शहादत को किया याद, दिखाये करतब

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से निकला ताजिया जुलूस, सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम

दुमका नगर. उपराजधानी दुमका में मुहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा रविवार को शहर के अलग-अलग 12 ईमामबाड़ा से ताजिया जुलूस निकाला. शहर के विभिन्न मार्ग से निकाले गये अलग-अलग जुलूस में शामिल नौजवान के अलावा बुढ़े-बच्चे चौक-चौराहों पर तलवार, डंडा सहित अन्य परंपरागत अस्त्र-शस्त्र के साथ घंटों करतब दिखाते रहे. टीन बाजार व वीर कुंवर सिंह चौक पर ताजिया जुलूस में शामिल युवाओं ने जहां एक से बढ़कर एक करतब दिखाया, वहीं कई बुजुर्गों ने भी काफी उत्साह के साथ अपनी और से करतब दिखाकर युवाओं को प्रेरित किया. सभी जगह से ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया. ताजिया जुलूस निर्धारित रूट से आगे बढ़ते हुए टीन बाजार चौक पहुंचा. वहां सभी ताजिया के साथ मंजिल पढ़ा गया. इसके बाद घंटों गाजे-बाजे पर युवा करतब दिखाते नजर आये. खुद एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, एसडीपीओ विजय कुमार महतो, प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज के अलावा कई प्रशासनिक पदाधिकारी व दंडाधिकारी टीन बाजार पर विधि व्यवस्था पर नजर बनाये दिखे.ताजिया लोगों के लिए बना रहा आकर्षण का केंद्रशहर के विभिन्न मुहल्लों से जुलूस के साथ चल रहे ताजिया लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. दुमका शहर के डंगालपाड़ा, कुम्हारपाड़ा, राखाबानी, श्रीरामपाड़ा, लखीकुंडी, खिजुरिया, दुधानी समेत अन्य मुहल्लों के ईमामबाड़ा से ताजिया जुलूस निकाला गया. ताजिया जुलूस में शामिल युवकों द्वारा लाठी, फरसा, भाला तलवार आदि से अपनी कलाबाजी का प्रदर्शन किया. संध्या समय ताजिया जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों और चौक-चौराहों से गुजरते हुए करबला पहुंचा, जहां विधिवत त्योहार समापन किया गया. करबला में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ से वहां मेला जैसा दृश्य लग रहा था. दुमका शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी मुहर्रम का त्योहार के अवसर पर दुमका शहर में जगह-जगह भाईचारे और सांप्रदायिक सद्भाव का नजारा दिखा. श्री रामपाड़ा में भी मुहल्लेवासियों ने भी पानी व शर्बत की व्यवस्था की थी.

विभिन्न गांवों में ताजिया के साथ निकाला गया जुलूस

रानीश्वर. मुहर्रम के उपलक्ष में विभिन्न गांवों में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया. पाथरा से जुलूस निकल कर हामिदपुर होते हुए रघुनाथपुर मोड़ पहुंचा, जहां लाठी खेल साथ तरह-तरह के करतब भी दिखाया गया. रघुनाथपुर मोड़ पर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौजूद थे. जुलूस रघुनाथपुर मोड़ से रघुनाथपुर होते हुए पुनः पाथरा पहुंचा. इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र के अन्य गांवों में भी ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया. जगह-जगह लाठी खेल प्रस्तुत किया गया.

ताजिया जुलूस के साथ मुहर्रम शांतिपूर्ण हुआ संपन्न

सरैयाहाट. प्रखंड में मुहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. कहीं कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. इसके पूर्व मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा तजिया जुलूस निकाला गया, जो सरैया बस्ती के निकलकर मुख्य बाजार होते हुए थाना परिसर पहुंचा, जहां युवाओं ने एक से एक करतब दिखाकर आम आदमी एवं पदाधिकारियों का दिल जीत लिया. वहीं बाबूडीह से भी ताजिया जुलूस निकाला एवं थाना परिसर पहुंचा एवं अखाड़े में जमकर लाठी खेला तथा अपने करतब दिखाये. इसके अलावा पिंडरा, ककनी नावाडीह, बंगालीडीह आदि मुस्लिम गांवों में तजिया जुलूस निकाला गया. ताजिया जुलूस में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात किये गये थे. मौके पर थाना प्रभारी राजेंद्र यादव समेत पुलिसकर्मी मौजूद थे.

जामा में मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न

जामा. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मुहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. मुख्य आयोजन पहरीडीह स्थित ताजिया स्थल से जुलूस की शक्ल में ताजिया लेकर कैराबनी चौक पहुंचा. चौक पर ताजिया रखकर युवकों ने कुछ देर लाठी खेल प्रदर्शित किया. इसी बीच अगोया बांव गांव के युवक ताजिया जुलूस लेकर आके मिले. लाठी खेल खेला गया. इसके बाद अगोयाबांध और पहरीडीह ताजिया दल वापस लौटते हुए परगाडीह दुर्गा मंदिर होकर परगाडीह गांव स्थित दरगाह पहुंचा. नमाज अदा कर कर्बला पहुंचने पर शाम तक खेल कार्यक्रम चला. शाम होते ही शिरनी चढ़ावा देते हुए पुनः लोग वापस लौटे. मौके पर बीडीओ डॉ विवेक किशोर, सीओ अशोक बढ़ाइक, एमओ गिरेंद्र यादव, एसआइ संजय कुमार मौजूद थे. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया पूरे जामा थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण मुहर्रम संपन्न हो गया.नोनीहाट में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया.

नोनीहाट. नोनीहाट मस्जिद टोला से मुहर्रम के अवसर पर इमामबाड़ा से ताजिया का निकल राजाबाजार, बाजार पुराना बाजार पहुंचा. जुलूस का नेतृत्व नौजवान कमेटी के मुमताज खान कर रहे थे. बेलटिकरी साधुढीह लगवा नावाडीह गांव से जुलूस निकलकर नोनीहाट में शामिल हुए. सभी अखाड़े पूरे नोनीहाट के सभी गली मोहल्ले का भ्रमण करने के क्रम में अनोखे खेल का प्रदर्शन कर रहे थे. हंसडीहा थाना पुलिस नजर बनाये रही, ताकि अनहोनी की घटना न हो. मौके पर हारुण खान, सोनू खान, जावेद शेख, मुन्ना शेख, मसूक खान, आलम खान, गुड्डू खान, लल्लन खान, सलीम खान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel