विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति की बैठक में निर्णय प्रतिनिधि, दुमका झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष व देवघर विधायक सुरेश पासवान ने मंगलवार को परिसदन दुमका में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में श्री पासवान ने संबंधित विभागों को समिति द्वारा पूछे गये प्रश्नों का सटीक और लिखित उत्तर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने ग्रामीण विकास, सड़क, जल संसाधन, स्वास्थ्य, विद्युत, पंचायती राज, पर्यटन, भूमि संरक्षण व विशेष प्रमंडल समेत कई विभागों की योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली. गर्मी को देखते हुए उन्होंने सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पेयजल और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. जिला अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति की जानकारी लेते हुए तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने को कहा. श्री पासवान ने पर्यटन स्थलों के विकास पर भी बल दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है