24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के सुदूर गांवों में पर्दे से बाहर निकलकर आत्मनिर्भरता की कहानियां लिख रहीं महिलायें

Women Empowerment: झारखंड के दुमका में ग्रामीण महिलायें आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं. दीदी की दुकान योजना ने इन्हें सपनों को जीने का हौसला दिया. ये महिलायें स्वरोजगार के माध्यम से आज अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं. साथ ही अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं.

Women Empowerment: झारखंड की उप राजधानी दुमका के सुदूर गांवों की वे महिलाएं जिन्हें कभी चूल्हे-चौके और पर्दे की सीमाओं तक ही बांध दिया गया था. इन्होंने आज समय के साथ न सिर्फ अपनी सोच बदली, बल्कि अपने गांव और परिवार की तस्वीर भी बदल डाली. इनके हाथों में अब सिर्फ सिलाई या बेलन नहीं, बल्कि व्यापार का तराजू, हिसाब की डायरी और आत्मविश्वास की चाबी भी है. इस लेख में आगे आप ऐसी ही कुछ महिलाओं के बारे में पढ़ेंगे, जिन्हें दीदी की दुकानदार योजना का लाभ मिल रहा है.

महिलाओं को मिला सपनों को जीने का हौसला

बता दें कि झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा शुरू की गयी दीदी की दुकान योजना ने इन्हें केवल कमाई का जरिया नहीं दिया. बल्कि पहचान, सम्मान और सपनों को जीने का हौसला भी दिया. आज ये ग्रामीण महिलाएं जो कभी दूसरों पर निर्भर थीं, अब खुद स्वरोजगार की मिसाल बन चुकी हैं. दीदी की दुकान केवल एक व्यवसायिक पहल नहीं, बल्कि यह सामाजिक बदलाव की एक जीवंत तस्वीर है. जहां जो महिलायें पहले निर्णयों से दूर थीं, आज वही महिलायें आर्थिक फैसलों की अगुवा बन गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आंदोलन का रूप ले रहा बदलाव

यह बदलाव धीरे-धीरे पूरे दुमका जिले में एक आंदोलन का रूप ले रहा है. यह एक ऐसी क्रांति है, जिसमें न कोई शोर है, न कोई झंडा, सिर्फ आत्मबल, संगठन और संघर्ष है. ये महिलाएं न सिर्फ खुद को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही हैं. बल्कि अपने जैसी दूसरी महिलाओं को भी संगठन के साथ जोड़ रही हैं. वे साबित कर रही हैं कि आत्मनिर्भरता कोई सपना नहीं. बल्कि संगठन, संसाधन और साहस से बुना हुआ एक सशक्त यथार्थ है.

नारी सामर्थ्य का प्रतीक बनी दीदी की दुकान

बताया जाता है कि दीदी की दुकान आज गांव-गांव में नारी सामर्थ्य और ग्रामीण उद्यमिता का प्रतीक बन चुकी है. एक ऐसी उड़ान जो चौखट से शुरू होकर अब आर्थिक स्वतंत्रता और सामाजिक प्रतिष्ठा के आकाश को छू रही है. वर्तमान में दुमका जिले की 3000 से ज्यादा दीदियां अपने दुकान से न केवल अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं. इसके साथ ही समाज को संदेश भी दे रही हैं कि ईमानदार प्रयास और खुद पर विश्वास के साथ सपनों को हकीकत में बदला जा सकता है.

इसे भी पढ़ें रांची में महज कुछ देर की बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, बरसात की बूंदों में डूबा दिखा शहर

खुशबू देवी : मां मनसा महिला मंडल दलदली

खुशबू देवी की कहानी एक साधारण महिला की असाधारण उपलब्धि है. उन्होंने मनसा महिला मंडल से जुड़कर सीआइएफ, सीसीएल लोन के जरिए 40,000 रुपये से अपनी दीदी की दुकान शुरू की. फिर, धीरे-धीरे दुकान का विस्तार किया. दूसरी बार कर्ज लेकर पूंजी बढ़ाई और आज उनकी दुकान में राशन, स्टेशनरी, कपड़े, ब्यूटी प्रोडक्ट्स सब कुछ मिलता है. खुशबू अब सालाना लगभग सवा लाख से अधिक की आमदनी कर रही हैं. इसके साथ ही वह अपने जैसी अन्य महिलाओं को जोड़कर उन्हें भी इस ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रही हैं.

रबजान बीबी : लक्ष्मी महिला मंडल, कालाझर

कभी दूसरों से उधार मांगकर गुजारा करने वाली रबजान बीबी ने लक्ष्मी महिला मंडल से जुड़कर नयी राह पकड़ी. उन्होंने 45,000 का लोन लेकर गांव में एक जनरल स्टोर खोला, जिसमें रोजमर्रा की चीजें रखी. आज वह न केवल अच्छी आमदनी कर रही हैं, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा, घर की जरूरत और सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरे आत्मविश्वास से निभा रही हैं. समूह ने उन्हें आर्थिक रूप से ही नहीं, मानसिक रूप से भी मजबूत बना दिया है.

इसे भी पढ़ें Hazaribagh News: इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का हाल बदहाल, 14 सालों से स्कूल में नहीं हैं प्रिंसिपल

बबीता : मां वैष्णवी महिला मंडल, शंकरा

बबीता ने अपने आत्मबल और मेहनत से यह साबित किया कि गांव की सीमाएं सपनों की उड़ान को रोक नहीं सकती. जब उन्होंने समूह से 30,000 रुपये का कर्ज लेकर राशन की दुकान खोली, तो शुरुआत में संकोच था. पर धीरे-धीरे उन्होंने दुकान में सब्जी, मसाले, सर्फ, बिस्किट, बच्चों की चीजें भी जोड़ी. आज उनकी मासिक आय 10 हजार रुपये तक है. अब वह न सिर्फ अपने परिवार की रीढ़ बनी है, बल्कि अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करती है.

आमना : चंपा फूल महिला मंडल, दुबइडीह

गांव की दीदी जिन्होंने आत्मनिर्भरता को जीवन मंत्र बनाया. माइनॉरिटी परिवेश से आने वाली आमना खातून कभी खेती-मजदूरी से अपना जीवन चला रही थी. चंपा फूल महिला मंडल से जुड़कर उन्होंने 40,000 रुपये का पहला लोन लिया और किराने की छोटी दुकान शुरू की. ग्राहकों का भरोसा बढ़ा तो दूसरा लोन लेकर दुकान में सामान बढ़ाये. आज वह एक लाख सालाना कमाती है और महिला मंडल की सक्रिय सदस्य भी हैं. उनका सपना है कि हर घर से एक आत्मनिर्भर दीदी निकले.

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela: देवघर में जोरों पर श्रावणी मेले की तैयारी, कांवरिया पथ पर बिछेगा गंगा का बालू

Jharkhand Liquor Policy: नई उत्पाद नीति के तहत पूरी नहीं हुई प्रक्रिया, 1 जुलाई से शराब की बिक्री पर पड़ेगा असर

झारखंड में प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर लगेगी रोक, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने लिया बड़ा फैसला

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel