सामाजिक कार्यकर्ता ने छह डस्टबीन किया दान प्रतिनिधि, दुमका नगर दुमका रेलवे स्टेशन में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सामाजिक कार्यकर्ता मुश्ताक अली उर्फ खोकन दा ने महत्वपूर्ण पहल की है. उन्होंने सोमवार को दुमका रेलवे स्टेशन में छह डस्टबीन दान में दिया. यात्रियों और स्टेशन परिसर में स्वच्छता बनाये रखने में मदद मिलेगी. मुश्ताक अली ने कहा कि स्वच्छता हमारे समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हमें इसके लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुमका रेलवे स्टेशन में डस्टबीन की व्यवस्था होने से यात्रियों को कूड़े को सही तरीके से ओर सही जगह पर डालने में मदद मिलेगी. लोग जहां-तहां कूड़े को नहीं डालेंगे. इससे स्टेशन परिसर में स्वच्छता का स्तर सुधरेगा. यात्रियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण तैयार होगा. दुमका स्टेशन आदर्श स्टेशन के रूप में जाना जायेगा. दुमका रेलवे स्टेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुश्ताक अली उर्फ खोकन दा की पहल की सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है