बेटी की शादी का कार्ड बांटने के लिए जा रही थी पलासी गांव स्पीड ब्रेकर के पास गिर कर गंभीर रूप से हो गयी थी घायल शादी की खुशी मातम में बदली, केवटपाड़ा में शोक की लहर प्रतिनिधि, दुमका दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर शिकारीपाड़ा थाना अन्तर्गत पत्ताबाड़ी के पास स्पीड ब्रेकर के पास बाइक के उछाल मारने से पीछे सवार 47 वर्षीय महिला की दुमका के पीजेएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. यह घटना रविवार को दोपहर में हुई थी. मृतका की पहचान दुमका शहर के रसिकपुर केवटपाड़ा निवासी पांचो देवी के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक मृतका विधवा थी. उसकी बेटी की शादी 30 जून को तय हुई थी. वह अपनी बेटी के शादी का निमंत्रण देने के लिए मसानजोर के राजबांध पलासी गांव जा रही थी. ससुराल राजबांध पलासी गांव में ही है. वह मायके में ही बस गयी थी. रविवार को अपने भतीजे के साथ बाइक में सवार होकर ससुराल शादी का कार्ड बांटने के लिए जा रही थी. इसी बीच मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी. सुनसान जगह होने के कारण बारिश से बचने के लिए भतीजे ने बाइक को तेज गति से चलाने लगा. रास्ते में अचानक स्पीड ब्रेकर के आने से बाइक उछल गयी. पीछे बैठी महिला संभल नहीं पायी. वह बाइक से सड़क पर जा गिरी. महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बाइक सवार भतीजे को कुछ नहीं हुआ. उसने किसी तरह से महिला को उठाकर दुमका के पीजेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि महिला की एक ही बेटी है. वह बहुत ही गरीब थी. दूसरे के घरों में काम कर अपनी बेटी के साथ रह रही थी. उसने अपनी बेटी की शादी बरहेट में तय की थी. शादी की तैयारी चल रही थी कि महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. मायके वालों ने ही महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया. नगर थाने की पुलिस ने महिला के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है