संवाददाता, दुमका. उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में भूमि संरक्षण विभाग दुमका अन्तर्गत संचालित योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक की गयी. बैठक के दौरान उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी ली. भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने बंजर भूमि राइस फैलो विकास योजनान्तर्गत सरकारी व निजी तालाबों का जीर्णोद्धार, जलनिधि योजनान्तर्गत परकोलेशन टैंक के निर्माण, जलनिधि योजनान्तर्गत डीप बोरिंग, कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजनान्तर्गत पम्पसेट वितरण, मिनी ट्रैक्टर एवं अन्य सहायक कृषि यंत्र, एसएमएएम योजनान्तर्गत मिनी ट्रैक्टर एवं अन्य सहायक कृषि उपकरण का अनुदानित दर पर वितरण, मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना आदि की विस्तृत जानकारी दी. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने निदेश दिया कि सभी योजनाओं को पूर्ण करते हुए ग्राम सम्पत्ति पोर्टल में संबंधित जीपीएस फोटो अपलोड करना सुनिश्चित करें. साथ ही सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें. बैठक में भूमि संरक्षण पदाधिकारी, सहायक कृषि अभियंता, कनीय अभियंता एवं लिपिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है