25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइंस के जिला टॉप टेन में जरमुंडी के बच्चों ने किया धमाल

जिला टॉप टेन में आरके प्लस टू हाइ स्कूल जरमुंडी इंटर साइंस के सात छात्रों ने दबदबा बनाया है. साफिया इफात ने 469 अंकों के साथ स्कूल में प्रथम व जिला में सेकेंड टॉपर बनी.

आरके प्लस टू हाइस्कूल जरमुंडी के सात छात्रों ने बनाया दबदबा साफिया इफात व देव कुमार लाहा बने जिला सेकेंड टॉपर प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जिला टॉप टेन में आरके प्लस टू हाइ स्कूल जरमुंडी इंटर साइंस के सात छात्रों ने दबदबा बनाया है. साफिया इफात ने 469 अंकों के साथ स्कूल में प्रथम व जिला में सेकेंड टॉपर बनी. वहीं देव कुमार लाहा ने 458 अंकों के साथ स्कूल में व जिला में सेकेंड टॉपर हुए हैं, जबकि साहिल सिन्हा ने 454 अंकों के साथ जिला में चौथे स्थान पर हैं. दिप्ती मोहन 452 अंकों के साथ जिला में छठे व प्रीति साधु 451 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं. वहीं आर्यन कुमार झा 446 अंकों के साथ 9वें स्थान तथा गौरव कुमार राव 444 अंकों के साथ 10वें स्थान प्राप्त कर जिला टॉप टेन में अपनी जगह बनायी है. साफिया इफात की सफलता पर प्राचार्य प्रमोद कुमार मंडल, पप्पू दर्वे समेत शिक्षकों ने प्रसन्नता जतायी. घर में जश्न का माहौल है. पिता मो कादिर फिजिक्स के शिक्षक हैं. छात्र देव कुमार लाहा का जिला सेंकेंड टॉपर होने से इनके पिता कुंदन कुमार लाहा तथा साहिल सिन्हा के चौथे टॉपर होने से पिता स्वरूप कुमार सिन्हा ने खुशी व्यक्त किया. प्राचार्य प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि आरके प्लस टू हाइस्कूल जरमुंडी में 123 छात्रों ने परीक्षा दिया था, जिसमें 121 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हो गये, जबकि दो द्वितीय श्रेणी में पास हुए है. पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने फोन पर बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel